बिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध एवं सजग- जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ नवम्बर

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय एवं तत्पर है। मतगणना कार्य को स्वच्छ, पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में बैठक  की गई। बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल अधिकारी एवं मतगणना कार्य से जुड़े अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने मतगणना कार्य की संपूर्ण तैयारी की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मतगणना कार्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन एवं निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण चरणों में से एक है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि या लापरवाही अस्वीकार्य होगी। जिलाधिकारी ने मतगणना में तैनात सभी कर्मियों काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर को समुचित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया ताकि किसी को भी कार्य संचालन में कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि हर कर्मी को अपने दायित्व और कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इस बार मतगणना कार्य में कुल 654 कर्मियों की तैनाती की गई है। इन सभी को मतगणना दिवस से पूर्व पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर दिया जाएगा, ताकि मतगणना कार्य आयोग के दिशा-निर्देश के अन्दर निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। जिलाधिकारी ने काउंटिंग हॉल की तैयारी से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना केंद्र पर निर्वाध बिजली आपूर्ति, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की उपलब्धता, मेडिकल टीम की तैनाती तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था आदि समय पर सुनिश्चित करें। इसके साथ ही वीडियोग्राफी, प्रेक्षक कक्ष, मीडिया केंद्र आदि से जुड़ी तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हर व्यवस्था का क्रियान्वयन समय से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि मतगणना दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था की संभावना न रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!