“शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष मतगणना के लिए प्रशासन सतर्क — जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, कहा ‘गति और सटीकता पर रहे विशेष ध्यान’”
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी ROs/AROs तथा कोषांगों के अधिकारियों के साथ की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०८ नवम्बर
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय और सतर्क है। मतगणना प्रक्रिया को शुद्ध, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिम) श्रेयाश्री, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) सुधीर कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता (राजस्व) प्रशांत कुमार, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार सहित सभी निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी (RO), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (ARO), विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने में सभी अधिकारियों और कर्मियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस समर्पण और टीम भावना से मतदान कार्य पूरा किया गया, उसी प्रकार मतगणना कार्य को भी पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ सम्पन्न करने की अपील की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका की पुस्तिका का गहन अध्ययन करने का निर्देश दिया ताकि मतगणना कार्य पूरी तरह से आयोग के दिशा-निर्देशों और मानकों के अनुरूप संपन्न हो। उन्होंने मतगणना से संबंधित पुस्तिका के बिंदुवार प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी और प्रत्येक चरण पर सटीकता बनाए रखने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि काउंटिंग की प्रक्रिया न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए बल्कि दिखनी भी चाहिए। इसके लिए उन्होंने हर विधानसभा स्तर पर “फूल-प्रूफ” तैयारी सुनिश्चित करने का आदेश दिया। मतगणना कार्य में सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला पीजीआरओ धनंजय कुमार को विशेष निर्देश दिए कि सभी आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण ऐसा हो जिससे सभी अधिकारियों को अपने कार्य, दायित्व और मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की स्पष्ट समझ हो। उन्होंने बताया कि सभी आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट और माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथापि, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक बार फिर रिफ्रेशर ट्रेनिंग आयोजित की जाए, ताकि मतगणना की अवधारणा और प्रक्रिया पूरी तरह से सभी संबंधित कर्मियों के मन में स्पष्ट रहे। जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों की पूर्व एवं पूर्ण समीक्षा कर लें और समय रहते सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान गति और सटीकता दोनों का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा की “काउंटिंग के दौरान स्पीड पर ध्यान दें, लेकिन साथ ही एक्यूरेसी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। हर टेबल पर प्रक्रिया आयोग के निर्देशानुसार होनी चाहिए।” जिलाधिकारी ने आगे कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की टीमों के साथ बैठक करें और यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा, संचार, बिजली, इंटरनेट और लॉजिस्टिक व्यवस्था में कोई कमी न रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर सभी कोषांगों का समन्वय बेहद अहम है। हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी की स्पष्ट समझ होनी चाहिए ताकि मतगणना प्रक्रिया निर्बाध रूप से चल सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और हर स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दोहराया कि मुजफ्फरपुर प्रशासन मतगणना को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा की “हमारा लक्ष्य है कि मतगणना प्रक्रिया न केवल निष्पक्ष और पारदर्शी हो बल्कि जनता के विश्वास को और भी मजबूत करे। लोकतंत्र की इस निर्णायक प्रक्रिया में प्रशासन की भूमिका बेहद अहम है, और हम इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे।”





