सीतामढ़ी में श्रमिकों की मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०७ नवम्बर
श्रम अधीक्षक, श्रम संसाधन विभाग के अध्यक्षता में शांति नगर स्थित संयुक्त श्रम भवन में चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं मजदूर संघ के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनज़र श्रम विभाग द्वारा की जा रही स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135(ख) के अंतर्गत मतदान दिवस पर श्रमिकों एवं कामगारों को सवैतनिक अवकाश (Paid Holiday) देने का प्रावधान है। इस संबंध में विभाग द्वारा आदेश निर्गत किया जा चुका है। श्रम अधीक्षक ने नियोजक प्रतिनिधियों से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया साथ ही क्षेत्रीय पदाधिकारियों एवं श्रमिक संगठनों से अपील की गई कि वे इस संबंध में जागरूकता फैलाएँ, ताकि प्रवासी मजदूरों एवं निर्माण स्थलों पर कार्यरत अस्थायी श्रमिकों की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो सके। बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में श्रमिकों की पूर्ण भागीदारी आवश्यक है तथा सभी नियोजक इस आदेश का पालन करेंगे। बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दर्शन कुमार, मजदूर संघ के प्रेम चन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप कुमार, लिपिक दिलीप कुमार शास्त्री, निशांत प्रेम तथा प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




