सड़क निर्माण में अनियमितता पर जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, संवेदक पर कार्रवाई के निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३० नवम्बर
सड़क निर्माण में अनियमितता से संबंधित मीडिया द्वारा प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने तत्परता के साथ संज्ञान लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत डुमरा प्रखंड के खैरवा (थाना नं. 261, सर्वे नं. 1952) स्थित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य की जांच जिला योजना पदाधिकारी द्वारा की गई। जांच के दौरान संबंधित कनीय अभियंता भी मौजूद रहे। उक्त योजना की कुल लंबाई 680 फीट तथा स्वीकृत प्राक्कलन राशि ₹14,92,500 है। जांच के क्रम में कई गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। प्राक्कलन में निर्धारित Edge Soling ईंट लगाने का प्रावधान होने के बावजूद निर्माणाधीन सड़क पर अधिकांश स्थानों पर Edge ईंट सोलिंग नहीं पाई गई। कई हिस्सों में बिना ईंट सोलिंग किए ही औसतन 4–5 इंच मोटाई का पीसीसी ढलाई कर दिया गया। पीसीसी ढलाई की मोटाई भी प्राक्कलन के अनुरूप नहीं पाई गई। विशिष्टियों के अनुरूप कार्य न किए जाने से स्पष्ट है कि निर्माण में मानक प्रक्रिया की अवहेलना की गई है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की जांच रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकला कि सड़क निर्माण में स्पष्ट अनियमितता बरती गई है। इस आधार पर संबंधित संवेदक से राशि वसूली सुनिश्चित करने तथा अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों पर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।






