निर्वाचन विभाग, बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बना सुरक्षा का अभेद्य किला-तीन स्तरीय घेराबंदी और चौबीसों घंटे सीसीटीवी निगरानी से सुनिश्चित पारदर्शिता, मजिस्ट्रेट व केंद्रीय बल की तैनाती से सुरक्षा चाक-चौबंद





ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०९ नवम्बर
निर्वाचन विभाग, बिहार पटना के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित पांडे ने बाजार समिति, मुजफ्फरपुर में स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार उपस्थित रहे साथ हीं निरीक्षण के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल अधिकारी और वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह में स्थापित सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग की व्यवस्था को परखा तथा नियंत्रण कक्ष से लेकर प्रवेश द्वार तक सभी सुरक्षा स्तरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस तक सतर्कता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा के प्रत्येक स्तर पर समन्वय बना रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री पांडे ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से भी विस्तृत बातचीत की और उनसे सुरक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। सभी प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुदृढ़ एवं पारदर्शी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “प्रशासन द्वारा सीसीटीवी तथा तीन पाली में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है और हम लोग स्वयं लगातार निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा की सभी व्यवस्था सुदृढ़ एवं पारदर्शी है।” अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि बज्रगृह की निगरानी व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश असंभव है। सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, और प्रशासनिक निगरानी की यह प्रणाली निष्पक्ष मतगणना की दिशा में एक सशक्त कदम है। जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा, “हमारा उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया को शुद्ध, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाना है। सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हैं और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।” जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सेन नें बताया की बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पूर्व मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह सतर्क है। बाजार समिति स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप उच्चतम सुरक्षा मानकों से लैस किया गया है। मतगणना दिवस से पहले हर स्तर पर निगरानी, नियंत्रण और समन्वय की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश न रहे। बज्रगृह परिसर को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में तब्दील किया गया है, जिसमें बाहरी घेरा बिहार पुलिस के जवानों द्वारा नियंत्रित है, मध्य स्तर पर बिहार सैप तथा भीतरी स्तर पर केंद्रीय बल तैनात हैं। प्रवेश द्वार पर कड़ाई से फ्रिस्किंग की व्यवस्था है। अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है। बज्रगृह की कड़ी निगरानी के बाबत दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी फुटेज नियंत्रण कक्ष में लगातार मॉनिटर की जा रही है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ-साथ केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों की पालीवार तैनाती की गई है, जिससे चौबीसों घंटे सतत सुरक्षा बनी रहे। इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी बज्रगृह की लगातार निगरानी की जा रही है। उनके द्वारा तीन पाली में रात्रिकालीन और दिवसीय निगरानी की जा रही है। यह व्यवस्था न केवल सुरक्षा की पारदर्शिता को सुनिश्चित करती है, बल्कि उम्मीदवारों के विश्वास को भी मजबूत करती है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन बाजार समिति पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इस दौरान वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने के अतिरिक्त दोनों अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मतगणना दिवस पर भीड़ प्रबंधन, प्रवेश नियंत्रण, मीडिया कवरेज, वाहन परिचालन, तथा प्रत्याशी प्रतिनिधियों के आवागमन से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन हो। हर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की प्रतिदिन निरंतर निगरानी कर रहे हैं। जिला स्तर पर बनाए गए नियंत्रण कक्ष से सीसीटीवी फुटेज की 24×7 मॉनिटरिंग हो रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री कुमार नें कहा की मुजफ्फरपुर का बाजार समिति स्थित बज्रगृह अब सुरक्षा का अभेद्य किला बन चुका है। कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी मॉनिटरिंग, प्रत्याशी प्रतिनिधियों की सतत निगरानी और प्रशासन की सक्रिय भूमिका ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मतगणना दिवस पूरी तरह सुरक्षित, शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगा. लोकतंत्र के इस निर्णायक क्षण में मुजफ्फरपुर एक बार फिर उत्कृष्ट प्रशासनिक मॉडल प्रस्तुत कर रहा है।




