मतदान दिवस की रियल टाइम मॉनिटरिंग हेतु मुजफ्फरपुर में एकीकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित, सभी 11 विधानसभा क्षेत्र की गतिविधियों पर रखी जाएगी पैनी नजर

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०४ नवम्बर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल, सुचारु एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर जिले में एकीकृत नियंत्रण कक्ष (Integrated Control Room) की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के मार्गदर्शन में समाहरणालय सभागार के ऊपरी तल पर स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष का मुख्य उद्देश्य मतदान दिवस एवं उससे पूर्व की सभी चुनावी गतिविधियों की निगरानी, सूचना संकलन, त्वरित संचार और शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करना है। जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी सूचनाएं इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से एकत्रित कर वास्तविक समय में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे किसी भी स्थिति में तत्पर और प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इस एकीकृत नियंत्रण कक्ष को तीन मुख्य इकाइयों में विभाजित किया गया है कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष (Communication Control Room): यह शाखा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त सूचनाओं, कॉल्स, और रिपोर्टों का संकलन करेगी। वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष (Webcasting Control Room): मतदान दिवस पर जिले के प्रत्येक बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की निगरानी इस शाखा द्वारा की जाएगी। इसके माध्यम से मतदान की पारदर्शिता, सुरक्षा और सुचारुता सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया नियंत्रण कक्ष (Media Control Room): यह इकाई मीडिया से प्राप्त सूचनाओं, रिपोर्टों, और शिकायतों का विश्लेषण कर त्वरित संज्ञान लेगी। साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग भी इसी शाखा के माध्यम से की जाएगी ताकि किसी प्रकार की भ्रामक सूचना या अफवाह फैलने से रोका जा सके। मतदान के दिन सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग दूरभाष नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही, प्रत्येक नंबर पर दो हंटिंग लाइन की सुविधा दी गई है ताकि किसी भी समय लाइन व्यस्त न रहे और सूचना संचार में विलंब न हो। विधानसभा क्षेत्रवार दूरभाष संख्या इस प्रकार है गायघाट : 0621-2227005, औराई : 0621-2227006, मीनापुर : 0621-2227007, बोचहा : 0621-2227008, सकरा : 0621-2227009, कुढ़नी : 0621-2227010, मुजफ्फरपुर : 0621-2227011, कांटी : 0621-2227013, बरूराज : 0621-2227014, पारू : 0621-2227015 और साहेबगंज : 0621-2227016. इन सभी नंबरों के माध्यम से मतदान से संबंधित शिकायतें, घटनाएं या अन्य सूचनाएं तत्काल नियंत्रण कक्ष तक पहुंचाई जा सकती हैं, जहां से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी। मतदान के दौरान नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे निर्बाध कार्य सुनिश्चित करने हेतु तीन पाली में अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी समय कोई शिकायत या सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जा सके। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की वास्तविक स्थिति की लाइव निगरानी की जाएगी। किसी केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या तकनीकी समस्या की सूचना मिलते ही नियंत्रण कक्ष से संबंधित सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं तकनीकी दल को तुरंत सूचना देकर समाधान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सेन ने बताया कि एकीकृत नियंत्रण कक्ष की यह व्यवस्था निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी। इस प्रणाली से न केवल प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी बल्कि आम मतदाताओं में विश्वास भी सुदृढ़ होगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी तत्परता से कार्य करें ताकि मुजफ्फरपुर जिला राज्य में उत्कृष्ट निर्वाचन प्रबंधन का उदाहरण प्रस्तुत कर सके। नियंत्रण कक्ष का संचालन इस प्रकार किया गया है कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र से प्राप्त शिकायत या सूचना पर तुरंत संज्ञान लिया जा सके। चाहे वह वीवीपैट, ईवीएम की तकनीकी समस्या हो, कानून-व्यवस्था की स्थिति हो या मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं से जुड़ी सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जाएगी। इस प्रकार, मुजफ्फरपुर जिले का एकीकृत नियंत्रण कक्ष बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएगा।




