बिहारराज्यलोकल न्यूज़

“लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी जरूरी” — रिची पाण्डेय, जिलाधिकारी

पुनौरा मध्य विद्यालय, सीतामढ़ी में जिला स्वीप कोषांग द्वारा संध्या चौपाल का हुआ भव्य आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०६ नवम्बर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर पुनौरा मध्य विद्यालय परिसर, सीतामढ़ी में जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी द्वारा संध्या चौपाल का आयोजन कर मतदाताओं को व्यापक रूप से जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं सहित स्थानीय समाज के विभिन्न वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरे परिसर का माहौल लोकतांत्रिक ऊर्जा से ओत-प्रोत रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को एकजुट होकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जागरूक मतदाता से ही संभव है। मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में हमारा सक्रिय योगदान है। आप सभी 11 नवंबर को घर-घर से निकलें और मतदान केंद्र तक पहुँचकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। आपका एक वोट जिले की दिशा तय कर सकता है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि ये दोनों वर्ग आगे आएँगे, तो सीतामढ़ी जिला न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बल्कि एक आदर्श निर्वाचन मॉडल बनने में भी अग्रणी होगा। जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की गई सुगम, पारदर्शी एवं तकनीक-सक्षम प्रक्रियाओं की जानकारी आम मतदाताओं को विस्तार से दी। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में सुविधाजनक मतदान केंद्र, PwD एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रबंध,मतदाता सहायता डेस्क,तकनीकी आधारित सूचना तंत्र तथा सघन जागरूकता गतिविधियाँ चुनाव प्रक्रिया को सरल और भरोसेमंद बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य ‘शत-प्रतिशत मतदान- सीतामढ़ी का अभियान’ को पूरी तरह साकार करना है। इसके लिए रैलियाँ, पदयात्राएँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डिजिटल अभियान और सामुदायिक सहभागिता लगातार जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब चुनाव में मात्र 4 दिन शेष हैं। ऐसे समय में प्रत्येक नागरिक की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने सभी को उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान दिवस को “उत्सव की तरह मनाने” का आह्वान किया। कार्यक्रम स्थल पर बनाई गई आकर्षक रंगोलियों ने पूरे परिसर का वातावरण उत्सव जैसा बना दिया। कृष्णा कला जत्था द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, लोकगीत और जनजागरण गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व का संदेश सरल, प्रभावशाली और भावनात्मक तरीके से पहुँचाया। संध्या चौपाल में शिक्षा विभाग के डीपीओ आयुष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अदिति शरण, आईसीडीएस के पदाधिकारी, डीसीएम एस.एन. वर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई और समाज के प्रत्येक वर्ग ने “शत-प्रतिशत मतदान” का दृढ़ संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!