लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में सीतामढ़ी जिला प्रदेश में 11वें स्थान पर

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १९ नवम्बर
बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन में सीतामढ़ी जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए माह अक्टूबर में राज्य स्तर पर 11वाँ स्थान प्राप्त किया है। निर्धारित मापदंडों एवं कार्य निष्पादन के आधार पर जारी इस रैंकिंग में जिले को कुल 84.77 अंक प्राप्त हुए हैं। 01 अप्रैल 2022 से अक्तूबर माह तक नियत समय-सीमा के भीतर परिवादों के निष्पादन में जिले ने 91.32 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज करते हुए 9.13 अंक हासिल किए। समीक्षित माह में नियत समय सीमा में निवारित मामलों में सीतामढ़ी ने 99.17 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर 30 में 29.75 अंक अर्जित किए। लोक प्राधिकारियों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रही, जो जिले की कार्य संस्कृति और अनुशासन को दर्शाती है। इसके अतिरिक्त द्वितीय अपील के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन, दंड अधिरोपित राशि की वसूली, तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई एवं बैठक विवरण के समय पर अपलोड करने के मामलों में भी अक्टूबर माह में जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा। वहीं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि जुलाई माह में जिले की रैंकिंग 17वीं थी, जो अक्टूबर में 6 स्थान की सुधारात्मक छलांग लगाते हुए 11वीं पायदान पर पहुँच गई है। इसे जिले की उल्लेखनीय प्रगति और सतत सुधार का परिणाम माना जा सकता है।





