बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक नें मतदान टीमों को ब्रीफ कर शुभकामनाओं के साथ किया विदा, सुरक्षा व पारदर्शिता के पुख्ता इंतज़ाम

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०५ नवम्बर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियों का पुख्ता इंतजाम देखने को मिला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मतदान दलों को तीनों डेस्पैच सेंटर पर ब्रीफिंग कर गंतव्य के लिए शुभकामनाओं के साथ विधिवत रवाना किया। जिले के तीनों डिस्पैच सेंटर- जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज एवं एमआईटी  से मतदान कर्मियों ने ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान सामग्रियों का उठाव कर सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने-अपने संबद्ध वाहन से  मतदान केंद्रों की ओर कूच किये। इस दौरान सभी डिस्पैच सेंटरों पर लोकतंत्र के पर्व जैसा उत्साह और जिम्मेदारी का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर जाकर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए सावधानी, सतर्कता और निष्पक्षता बरतने का आह्वान किया। जीपीएस मॉनिटरिंग, वेबकास्टिंग और सख्त विधि-व्यवस्था निगरानी के साथ मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संचालन की मिसाल पेश की। इस बार जिले में तकनीकी नवाचार के रूप में प्रत्येक डिस्पैच वाहन में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया। इससे चालक का नाम, मतदान केंद्र का विवरण तथा वाहन की वास्तविक लोकेशन का लाइव मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से किया गया। इस व्यवस्था से पारदर्शिता, सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान कर्मी और सामग्री निर्धारित समय पर सुरक्षित रूप से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं। डीस्पैच सेंटर पर मतदान दलों की ब्रीफिंग करते हुए जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और सतर्कता से करें। उन्होंने आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन पर विशेष जोर देते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करते हुए कहा की सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल का आयोजन ससमय अनिवार्य रूप से किया जाए।17C फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर पोलिंग एजेंट को हस्तगत कराएं तथा एजेंट के साथ फोटो लेकर सेक्टर पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। पीआरओ ऐप पर हर दो घंटे में VTR एंट्री अनिवार्य रूप से करें और मतदान समाप्ति के बाद अंतिम एंट्री के पश्चात ही बूथ से प्रस्थान करें। मतदान के दौरान सभी मतदान कर्मी एवं पोलिंग एजेंट मतदान कक्ष के भीतर ही रहेंगे ताकि पारदर्शिता और विश्वास बना रहे। सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदान प्रक्रिया की निगरानी वास्तविक समय पर की जाएगी। ईवीएम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों से लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सव की तरह मनाने और अपनी भूमिका को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। जिला प्रशासन ने इस बार डिस्पैच प्रक्रिया को पूर्ण समन्वय और अनुशासन के साथ आयोजित किया। प्रत्येक सेंटर के लिए प्रभारी पदाधिकारियों की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की गई थी.जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर – यहां से गायघाट, बोचहा एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को रवाना किया गया। इस केंद्र की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर आयुक्त श्री विक्रम वीरकर को सौंपी गई थी, जिन्होंने स्थल पर समुचित निगरानी की। एमआईटी, मुजफ्फरपुर – इस सेंटर से औराई, मीनापुर, कांटी, बरूराज और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों का डिस्पैच किया गया। इस सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम रहे, जिन्होंने सभी व्यवस्थाओं का समुचित पर्यवेक्षण किया। आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर – यहां से सकरा, कुढ़नी और पारू विधानसभा क्षेत्रों के मतदान कर्मियों को रवाना किया गया। इसकी देखरेख जिला बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी प्रभारी पदाधिकारियों ने अपने-अपने केंद्रों पर आवश्यक संसाधन, सुरक्षा एवं यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित की। डिस्पैच प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन पर जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान दिया। प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की गई। वाहनों की बड़ी संख्या में आवाजाही को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी एवं पश्चिमी) तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को जिम्मेदारी दी गई थी कि वे ट्रैफिक को सुचारु रखें और वाहनों की सुरक्षित पार्किंग सुनिश्चित करें। डीस्पैच सेंटरों पर प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों के बीच अनुशासन और एकजुटता का उदाहरण देखने को मिला। हर टीम अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दृढ़ निश्चय और जिम्मेदारी के भाव से भरी हुई थी। वहीं, नियंत्रण कक्ष से ईवीएम, वाहन और कर्मियों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही थी, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव हो सके। मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिला इस बार “स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान” का उदाहरण बनेगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक परंपरा को सशक्त बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा की हर मत लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। सभी मतदान कर्मियों का कर्तव्य है कि वे पूरी निष्ठा से अपनी भूमिका निभाएं और मतदाता निर्भय होकर मतदान करें — यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर जिला में डीस्पैच प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से सम्पन्न हुआ, जिससे जिले ने एक बार फिर यह साबित किया कि सुनियोजित प्रबंधन और समन्वय से लोकतंत्र का पर्व भी एक अनुशासित उत्सव बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button