बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने चुनाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी निर्वाची/सहायक निर्वाची तथा कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०२ नवम्बर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में सभी निर्वाची/ सहायक निर्वाची तथा कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने आयोग के सभी आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए आवश्यक एहतियाती सावधानी बरतने की सलाह भी दी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार सभी वाहनों को समय  से पूर्व जमा करने तथा नियमानुसार VMS पर एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों और सामग्री को डिस्पैच करने और पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति स्थित बज्रगृह मैं जमा करने मैं कोई कठिनाई न हो। इसके लिए पर्याप्त संख्या में वाहन जमा करने को कहा। इसके लिए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा इसमें संबंधित थानाध्यक्ष को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया गया। एमआइटी, आरडीएस कॉलेज और जिला स्कूल में डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। जिलाधिकारी ने तीनों जगहों पर आयोग के मानक के अनुरूप आयोग के मानक के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतदान केंद्रों पर एसएमएफ की उपलब्धता के तहत बल्ब पंखा पेयजल शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी। मतदान केदो पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था के लिए सभी केदो पर सॉकेट की व्यवस्था करने को कहा ताकि वेबकास्टिंग में कोई व्यवधान न हो।  उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए सघन अभियान चलाने तथा पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ईवीएम प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने तथा पुलिस अभिरक्षा में ही ईवीएम का मूवमेंट रखने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम का सुचारू संचालन करने तथा सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सेक्टर दंडाधिकारी के साथ-साथ जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!