“डेयरी प्रौद्योगिकी, प्रसंस्करण और स्टार्ट-अप्स” विषयक सम्मेलन में होने वाले गहन विचार-विमर्श और रणनीतिक रोडमैप असम में डेयरी क्षेत्र के विकास और परिवर्तन को महत्वपूर्ण रूप से गति प्रदान करेंगे- प्रो.दिनेश चन्द्र राय

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०५ नवम्बर
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय राजभवन, असम के विशिष्ट तत्वावधान में आयोजित असम में डेयरी, पशुपालन और सहकारिता के विकास पर असम प्रशासनिक कर्मचारी कॉलेज, खानापारा, गुवाहाटी में 
आयोजित सम्मेलन के दौरान “डेयरी प्रौद्योगिकी, प्रसंस्करण और स्टार्ट-अप्स” विषयक सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा की मुझे विश्वास है कि इस सम्मेलन में होने वाले गहन विचार-विमर्श और रणनीतिक रोडमैप असम में डेयरी क्षेत्र के विकास और परिवर्तन को महत्वपूर्ण रूप से गति प्रदान करेंगे। पीटीओ.राय नें पूर्व कुलपति और असम के राज्यपाल के ओएसडी प्रो.बेचन लाल की सराहना करते हुए कहा की इन्होंने असम में डेयरी विकास की उन्नति के लिए समर्पित इस अत्यंत प्रभावशाली और उत्पादक सम्मेलन की संकल्पना, सावधानीपूर्वक डिजाइन और सफलतापूर्वक आयोजन में अपने दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया। प्रो. राय नें बताया की असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से राजभवन में मिलना भी मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य और अपार आनंद का क्षण था, जहाँ मुझे रात्रिभोज के लिए सादर आमंत्रित किया गया था। उनकी विनम्रता, गर्मजोशी और सादगी सचमुच प्रेरणादायक है। इसके अतिरिक्त, मैं माँ कामाख्या के दिव्य दर्शन पाकर अत्यंत धन्य महसूस कर रहा हूँ – जो आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी और अविस्मरणीय अनुभव है।




