बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य स्तर पर मुजफ्फरपुर जिला को मेगा स्वीप इवेंट के ऐतिहासिक कीर्तिमान पर प्राप्त हुआ प्रथम स्थान
मुजफ्फरपुर जिले का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में किया गया शामिल

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरूकता को नई ऊर्जा और नये आयाम प्रदान करते हुए एक अभूतपूर्व मेगा स्वीप इवेंट का सफल आयोजन 3 नवम्बर 2025 को किया गया था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस महाअभियान में गांव, टोले, मुहल्ले, पंचायत, प्रखंड सहित जिले भर में मतदाता जागरूकता को एक सामूहिक जनांदोलन का स्वरूप प्रदान किया गया। इसके फलस्वरूप प्रथम चरण 06 नवम्बर 2025 को हुए मतदान में बिहार के कुल जिलो में मुजफ्फरपुर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इस अभियान का सबसे बड़ा आकर्षण था -जिले के कुल 14,138 लोकेशनों पर एक साथ सुबह 9:00 बजे आयोजित मतदाता शपथ कार्यक्रम, जिसमें 21,60,249 नागरिकों ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक भागीदारी का संकल्प लिया। इतनी विशाल जनभागीदारी ने मुजफ्फरपुर को एक ऐतिहासिक उपलब्धि दिलाई। इसी आधार पर मुजफ्फरपुर जिले का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया, जिसकी आधिकारिक पुष्टि 19 नवम्बर 2025 को की गई। इस अभियान में जिले के 14, 138 स्थानों पर एक साथ सुबह 09:00 बजे जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में 21,60,249 लोगों की प्रेरक भागीदारी ने लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और उत्साह का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह मेगा स्वीप इवेंट केवल शपथ तक सीमित नहीं था, बल्कि इसे बिहार एवं मुजफ्फरपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं लोक उत्सव का स्वरूप प्रदान किया गया। विभिन्न स्थानों पर गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन प्रतियोगिता, रंगोली, फैंसी ड्रेस शो, फ्लैश मॉब सहित अनेकों रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया, जिसने पूरे जिले में उत्साह और सहभागिता की भावना को और प्रबल किया। मेगा स्वीप अभियान का सकारात्मक प्रभाव विधानसभा चुनाव 2025 के मतदान प्रतिशत में स्पष्ट रूप से देखने को मिला। जिले का कुल वोटर टर्नआउट 71.98% दर्ज किया गया, जो पिछले चुनावों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है। विशेष रूप से महिलाओं की बढ़ी हुई भागीदारी जिले में जागरूकता के नए स्तर को दर्शाती है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सेन ने जिले को मिली इस ऐतिहासिक उपलब्धि को जिलावासियों की सामूहिक चेतना और अधिकारियों-कर्मियों की अथक मेहनत को समर्पित करते हुए कहा की सबके उत्साह, उमंग तथा सक्रिय सहभागिता के बल पर प्रथम चरण 06 नवम्बर 2025 को हुए मतदान में बिहार के कुल जिलो में मुजफ्फरपुर जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि लोकतंत्र के प्रति जिले की प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है और आने वाले समय में भी ऐसी सकारात्मक सहभागिता लोकतांत्रिक मूल्यों एवं 

आदर्शों को और सशक्त करेगी।




