बिहार विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन करने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निमित्त जिले में कुल 15 प्रेक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०१ नवम्बर
बिहार विधानसभा चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन करने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निमित्त जिले में कुल 15 प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें 11 सामान्य प्रेक्षक, 3 व्यय प्रेक्षक एवं 1 पुलिस प्रेक्षक हैं। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की सामान्य प्रेक्षक में गायघाट –राजकुमार बेनीवाल जो जिला अतिथि गृह, मुजफ्फरपुर के पुराना भवन में स्थित है। इनके मिलने का समय 4:00 बजे अपराहन से 5:00 बजे अपराह्न तक है इनका मोबाइल नंबर 9031658291 है। औराई –भवानी सिंह खंगारोत जो गेस्ट हाउस, एनटीपीसी, कांटी, कमरा संख्या आठ में स्थित है इनके मिलने का समय 10:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक है। इनका मोबाइल नंबर 90 316 58 292 है। मीनापुर –जेरोमिक जॉर्ज जो गेस्ट हाउस, एनटीपीसी, कांटी, कमरा संख्या चार मैं स्थित है इनके मिलने का समय 9:00 बजे पूर्वाह्न से 10:00 पूर्व हम तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 293 है। बोचहा –अमनवीर सिंह बैंस जो जिला अतिथि गृह मुजफ्फरपुर के नया भवन कमरा संख्या 6 में आवासित हैं इनका मिलने का समय 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 294 है। सकरा –तरूण राठी जो जिला तिथि गृह मुजफ्फरपुर नया भवन कमरा संख्या साथ में स्थित है इनका मिलने का समय 4:00 बजे अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 295 है। कुढ़नी –डॉ.हीरालाल जो जिला अतिथि गृह मुजफ्फरपुर में स्थित है तथा इनका मिलने का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 296 है। मुजफ्फरपुर –पी.के. सोलंकी जो जिला अतिथि गृह मुजफ्फरपुर पुराना भवन में स्थित हैं इनका मिलने का समय 5:00 बजे अपराह्न से 6:00 बजे अपराह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 297 है। कांटी –प्रांजल यादव जो जिला अतिथि गृह मुजफ्फरपुर नया भवन कमरा संख्या एक में स्थित है इनका मिलने का समय 12:00 बजे मध्यान्ह से 1:00 बजे अपराह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658298 है। बरूराज –दिलीप कुमार बोराह जो गेस्ट हाउस एनटीपीसी कांटी कमरा संख्या 5 में स्थित हैं इनका मिलने का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 299 है। पारु – मो. कैसर अब्दुल हक इनका आवासन जिला अतिथि गृह मुजफ्फरपुर नया भवन कमरा संख्या दो में है तथा उनके मिलने का समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे पूर्वाह्न तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 300 है। साहेबगंज –आशीष मोदी जो गेस्ट हाउस एनटीपीसी कांटी में कमरा संख्या 6 में स्थित है तथा इनसे मिलने का समय 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे मध्यान्ह तक है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658301 है। जबकि व्यय प्रेक्षक ललित कुमार बिश्नोई, मीनापुर, काँटी, बरुराज, पारू और साहेबगंज के व्यय प्रेक्षक है जो जिला अतिथि गृह कमरा संख्या तीन नए भवन में स्थित है इनका मोबाइल नंबर 9031658 284 है। मो.अल्ताफ हुसैन, जो सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर के व्यय प्रेक्षक है जो जिला तिथि गृह कमरा संख्या चार नया भवन में स्थित हैं इनका मोबाइल नंबर 90316 58283 है। राजीव रतन सिंह जो गायघाट, औराई और बोचहा के व्यय प्रेक्षक हैं, जो जिला तिथि गिरी कमरा संख्या 5 नया भवन में स्थित है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658285 है। जबकि पुलिस प्रेक्षक सुशांत कुमार सक्सेना जो जिला अतिथि के लिए कमरा संख्या 8 नया भवन में स्थित है तथा इनका मोबाइल नंबर 9031658 289 है तथा उनके मिलने का समय 3:00 बजे अपराह्न से 4:00 बजे अपराह्न तक है।




