बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों की ड्यूटी समाप्त, अपने-अपने विभाग में योगदान का निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १७ नवम्बर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संपादन में विभिन्न कोषांगों, विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं अन्य सरकारी इकाइयों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कर्मी एवं शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए थे। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अब चुनाव संबंधी सभी निर्धारित कार्य विधिवत रूप से पूर्ण हो चुके हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों की निर्वाचन ड्यूटी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। जारी आदेश में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक अब अविलंब अपने-अपने मूल कार्यालयों में पुनः योगदान सुनिश्चित करें तथा पूर्व की भांति नियमित सरकारी कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी संबंधित विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके अंतर्गत कार्यरत प्रतिनियुक्त कर्मी समय पर योगदान दें और कार्यप्रवाह किसी भी रूप में प्रभावित न हो। जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित चुनाव संचालन में प्रतिनियुक्त कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सभी ने अपने दायित्वों का ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन किया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान मतदान से लेकर मतगणना तक सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी तत्परता के साथ सक्रिय रहे। अब चुनावी प्रक्रिया के संपन्न होने के साथ ही प्रशासनिक कार्य सामान्य गति से पुनः संचालित होने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।




