बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान के उपरांत ईवीएम एवं वीवीपैट को स्ट्रॉग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १२ नवम्बर

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में सीतामढ़ी जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों यथा 23-रीगा, 24-बथनाहा, 25 परिहार, 26-सुरसण्ड, 27-बाजपट्टी, 28 सीतामढ़ी, 29-रून्नीसैदपुर एवं 30-बेलसड में 11 नवम्बर को मतदान संपन्न हुआ। आठ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में सीतामढ़ी जिला के कुल 2758 एवं शिवहर जिला (तरियानी प्रखण्ड) के 152 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराया गया। मतदान समाप्त होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों / निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए Sitamarhi Institute of Technology, Gosaipur, Dumra स्थित विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्मित Polled EVM Strong Room में डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद कर रखा गया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की Polled EVM Strong Room की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये गये है। आयोग के सुरक्षा में भंडारण प्रोटोकॉल के अनुसार स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए 02 स्तरीय शस्त्र सुरक्षा बल तैनात किया गया है, जिसमें अंदरूनी भाग की सुरक्षा का जिम्मा केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों को दिया गया है। न्यूनतम 01 प्लाटून अर्द्ध सैनिक बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त परिसर के बाहरी सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिस तैनात है। इस प्रकार कुल 03 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त 24X7 CCTV आदि प्रावधान सुनिश्चित किये गये है। मॉक पोल के दौरान खराब पाये गये एवं सुरक्षित बची हुई अन्य ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट को आयोग के निदेशानुसार अयन्त्र चिन्हित स्ट्राँग रूम में निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत रखा गया है। निर्वाचन लड़ने वाले सभी अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को Polled EVM Strong Room की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी नियुक्त कर सकते है, उन्हें सुरक्षा के आंतरिक परिधि क्षेत्र से बाहर रहने की अनुमति दी गयी है। स्ट्रॉग रूम का CCTV Display भी अभ्यर्थियों / प्रतिनिधियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। मतगणना दिवस 14 नवम्बर को Polled EVM Strong Room को अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा एवं मतगणना का कार्य किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!