बीआरएबीयू के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय ने जापानी विश्वविद्यालयों के साथ ऐतिहासिक एमओयू करके अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सहयोग की रखी आधारशिला

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ नवम्बर
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय नें वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखा है। कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने जापान के टोक्यो में तीन दिवसीय यात्रा में जापानी एसोसिएशन फॉर एरिड लैंड स्टडीज द्वारा इंटरनेशनल डेजर्ट काउंसिल के सहयोग से आयोजित डीटी XVI इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एरिड लैंड सम्मेलन को संबोधित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सहयोग की आधारशिला रखी। कुलपति प्रो.राय ने जापानी शोधकर्ताओं को बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में आदान-प्रदान कार्यक्रमों के तहत सहयोगी कार्य के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता को बीआरएबीयू के प्रो.संजय कुमार, इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष ने मुख्य व्याख्यान देकर प्रदर्शित किया, जबकि प्रो. संगीता सिन्हा, भौतिकी विभागाध्यक्ष तथा तीन शोध छात्रों ने चार शोध पत्र प्रस्तुत किए। यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम टोक्यो विश्वविद्यालय ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के विज्ञान एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो.सैटो के साथ बैठक रही। औपचारिक एमओयू के लिए प्रक्रियाओं पर चर्चा के दौरान प्रो.सैटो ने बी.आर.ए बिहार विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए टोक्यो में पूर्ण छात्रवृत्ति सहित छात्र आदान-प्रदान कार्यक्रम को तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी। कुलपति प्रो. राय ने कहा कि ये एमओयू विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीयकरण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने छात्रों एवं संकाय सदस्यों को वैश्विक एक्सपोजर प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं, और ये प्रस्तावित एमओयू इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। प्रो.राय ने कहा की हमारा लक्ष्य क्षेत्रीय सीमाओं को पार करना और अपने शोध एवं शैक्षणिक मानकों को विश्व के सर्वोत्तम स्तर के साथ संरेखित करना है। जापान प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक उत्कृष्टता की समृद्ध परंपरा प्रदान करता है, और हम इस वातावरण से सीखने एवं योगदान देने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि टोक्यो यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में हमारे छात्रों के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानकों के वैश्विक स्तर पर उच्च सम्मान का प्रमाण है। शिनशू विश्वविद्यालय के प्रो.ताकाहाशी एवं कोगाकुइन विश्वविद्यालय के प्रो.साकाई ने भी औपचारिक एमओयू आगे बढ़ाने की मजबूत इच्छा व्यक्त की।




