बिहारराज्यलोकल न्यूज़

उत्सवी माहौल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने RO/ARO तथा कोषांगों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १६ अक्टूबर

आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिले के सभी कोषांगों के नोडल, वरीय, निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर आयुक्त विक्रम बीरकर, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार, एसडीओ पश्चिम श्रेयाश्री, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर समेत विभिन्न कोषांगों के अधिकारी, सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि “चुनाव को उत्सवी माहौल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे टीमवर्क और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और रियल टाइम मॉनिटरिंग के माध्यम से किसी भी प्रकार की अनियमितता को तुरंत रोकना है। इससे नियंत्रण कक्ष से मतदान केंद्रों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा सकेगी और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जिले का मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए। इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP कार्यक्रम) को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर पिछले चुनाव में वोटर टर्नआउट (VTR) 50 प्रतिशत से कम रहा है, वहां विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि महादलित टोलों में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। अब तक 49,000 दीदियों ने मतदान की शपथ ली है। रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली, घर-घर संपर्क और हस्ताक्षर अभियान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्वाची एवं सेक्टर पदाधिकारियों को इन गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएलओ के माध्यम से शत-प्रतिशत वोटर स्लिप वितरण सुनिश्चित करने को कहा। कार्मिक कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने रिसीविंग, डिस्पैच, नामांकन आदि सभी कोषांगों में आवश्यक कर्मियों की समय पर तैनाती का निर्देश दिया ताकि कार्य में कोई बाधा न आए। मतदान दिवस पर पोलिंग पार्टियों की सुगमता के लिए जिलाधिकारी ने रिंग सर्विस बसें चलाने का निर्देश दिया, जिससे विशेष रूप से महिला कर्मियों को अपने घर से मतदान केंद्र और वापसी में सुविधा मिलेगी। ईवीएम की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ईवीएम वाहन जीपीएस युक्त होंगे और पुलिस अभिरक्षा में रहेंगे। भंडारण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!