स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने हेतु सामान्य प्रेक्षकों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १७ अक्टूबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी क्रम में 88-गायघाट विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक राज कुमार बेनीवाल तथा 91-बोचहा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अमनबीर सिंह बैंस द्वारा मुजफ्फरपुर समाहरणालय स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों प्रेक्षकों ने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मियों से उनके कार्यों की जानकारी ली तथा एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों से समाचार-पत्रों एवं टीवी चैनलों पर प्रसारित विज्ञापनों एवं पेड न्यूज से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। गायघाट विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक राज कुमार बेनीवाल का आवासन जिला अतिथि गृह में है तथा उनका मोबाइल नंबर 9978447499 है। वहीं बोचहा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक अमनवीर सिंह बैंस का भी आवासन जिला अतिथि गृह में है तथा उनका मोबाइल नंबर 9425114161 है।






