स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के निमित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नें क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न SST चेक पोस्टों का किया निरीक्षण और अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १८ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूर्णतः सक्रिय है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के नेतृत्व में निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रीगा, सुप्पी एवं मेजरगंज प्रखंड के अंतर्गत स्थापित विभिन्न Static Surveillance Team (SST) चेक पोस्टों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए तथा पूरी सजगता के साथ दायित्व निर्वहन करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी यह सुनिश्चित करें कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, शराब, नगद राशि, उपहार, हथियार या असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर पूरी तरह अंकुश रहे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही अथवा उदासीनता बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहनों की सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी रखें। प्रत्येक वाहन की गहन जांच करें ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, नकद राशि, शराब, नशीले पदार्थ या हथियारों की तस्करी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चेक पोस्टों पर तैनात टीम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें। निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी ने स्वयं भी कई वाहनों की यथास्थान चेकिंग की और टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी बढ़ाने तथा किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।






