“शत-प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” स्लोगन को चरितार्थ करने की दिशा में एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सघन मतदाता जागरूकता अभियान जारी

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २५ अक्टूबर
“शत-प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान” स्लोगन को चरितार्थ करने की दिशा में एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में सघन मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. स्वीप कोषांग के नेतृत्व में हर वर्ग तक पहुंच रहा लोकतंत्र का संदेश. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ जिला स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी द्वारा सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनसंपर्क विभाग, जीविका, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग,श्रम विभाग, समाज कल्याण सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की जागरूकता कार्यक्रमों के तहत पंचायत स्तर तक पहुंच बनाते हुए रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, रैली, प्रभात फेरी और घर-घर संपर्क जैसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों,महादलित टोलों, जीविका समूहों और युवा संगठनों के माध्यम से भी लगातार संदेश दिया जा रहा है कि हर मतदाता मतदान के दिन “पहले मतदान, फिर जलपान” के संकल्प को अपनाए। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सीतामढ़ी जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो और हर मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए गर्व के साथ मतदान करे।





