पर्व-त्योहार और चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर सख्त निगरानी : 300 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप भान जब्त, एक गिरफ्तार

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १९ अक्टूबर
आगामी पर्व-त्योहारों एवं विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा विशेष छापेमारी अभियान लगातार तेज किया गया है। जिला प्रशासन, मद्यनिषेध विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहनों की जांच और सघन निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने मोतीपुर-नरियार के पास से एक पिकअप भान में लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान पिकअप भान से कुल 300 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन मे मौजूद व्यक्ति की पहचान मठिया मोरसंडी निवासी अभिनंदन कुमार के रूप में की गई है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर मद्यनिषेध थाना में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ जारी है ताकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके। जब्त पिकअप भान कांटी की ओर जा रही थी, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने नरियार मोतीपुर के पास चेकिंग के दौरान उसे रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से विदेशी शराब की पेटियां बरामद हुईं। सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि चुनाव और पर्व के दौरान जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए हर थाना क्षेत्र में गश्त और चेकपोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सभी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और भंडारण के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई है। सभी चेकपोस्ट और संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच की जा रही है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दोषियों के विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके। वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय निगरानी रखें, संदिग्ध वाहनों की नियमित जांच करें तथा शराब तस्करी या वितरण से संबंधित किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें। चुनाव और त्योहार को देखते हुए कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा और अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।




