निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार — जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २४ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि जिले में आगामी 11 नवम्बर, 2025 को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर के उपरांत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 85 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं, जिसमें रीगा में 10, बथनाहा में 11, परिहार में 09, सुरसंड में 11, बाजपट्टी में 13, सीतामढ़ी में 13, रुन्नीसैदपुर में 09 तथा बेलसंड में 09 प्रत्याशी हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 08 सामान्य प्रेक्षक, 02 व्यय प्रेक्षक एवं 01पुलिस प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जो निर्वाचन प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, एसएसटी, एफएसटी पोस्ट एवं उड़नदस्ता टीमों की तैनाती साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहाँ विशेष निगरानी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने बताया कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कई स्तरों पर सुदृढ़ किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में एसएसबी एवं जिला पुलिस के संयुक्त गश्ती दल लगातार सक्रिय हैं। इंडो–नेपाल सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या सीमा पार से असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच, सर्च अभियान तथा संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च का संचालन किया जा रहा है। मतदान के दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सशस्त्र बलों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तथा त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को तैनात किया जाएगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, रैलियाँ, मानव श्रृंखला, दीवार लेखन, रंगोली, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं के जरिए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है। “शत-प्रतिशत मतदान — सीतामढ़ी का अभियान” को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन जनसहयोग के साथ निरंतर प्रयासरत है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की जिला प्रशासन द्वारा गिरफ्तारी— 471 इसमें 10 पेशेवर अपराधी हैं। लीकर जब्ती— 132121 लीटर, गांजा जब्ती—50 किलो, नगदी जब्ती—08 लाख से अधिक, 09 आर्म्स एवं 24 गोली, 150 से अधिक व्यक्तियों पर सीसीए की धारा लगाया गया है। श्री सिंह नें बताया कीसभी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग होगा। मतदान की तिथि से 5 दिन पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का नंबर 06226—455868, 06226—455869, 06226—455870 है. इसके अतिरिक्त मतदाता हेल्प लाइन नंबर 1950 का उपयोग किया जा सकता है।





