निर्वाचन व्यय अनुश्रवण को लेकर अभ्यर्थियों को लेखा संधारण की दी गई ट्रेनिंग, व्यय प्रेक्षक कर रहे हैं सतत मॉनिटरिंग

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ अक्टूबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन व्यय अनुश्रवण प्रक्रिया को पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से व्यय प्रेक्षकों की उपस्थिति में व्यय अनुश्रवण कोषांग की बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर कोषांग के नोडल पदाधिकारी जाकिर अली अंसारी और सहायक नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय लेखा के संधारण संबंधी विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने व्यय पंजी, कैश रजिस्टर और बैंक रजिस्टर का संधारण करना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को यह स्पष्ट किया गया कि नामांकन की तिथि से लेकर परिणाम घोषित होने तक प्रतिदिन के सभी खर्च का ब्यौरा डे-टू-डे रजिस्टर में अंकित करना अनिवार्य है। कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि व्यय पंजी के पार्ट-बी में कैश रजिस्टर (गुलाबी रंग का) होता है, जिसमें प्राप्ति और व्यय की प्रविष्टि तिथिवार दर्ज करनी होती है। वहीं पार्ट-सी में बैंक रजिस्टर (पीले रंग का) होता है, जिसमें बैंक में जमा एवं निकासी की गई राशि का विवरण दर्ज किया जाता है। परिणाम घोषित होने के 26वें दिन अभ्यर्थी द्वारा अंतिम लेखा का संधारण किया जाता है। मुजफ्फरपुर जिले में तीन व्यय प्रेक्षक ललित कुमार विश्नोई, अल्ताफ हुसैन और राजीव रतन सिंह कार्यरत हैं। तीनों व्यय प्रेक्षक जिलांतर्गत आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के व्यय की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि निर्वाचन व्यय की जांच दिसंबर 2024 के आलोक में की जा रही है और प्रत्येक अभ्यर्थी के व्यय पंजी की जांच कम से कम तीन बार की जाएगी। इसके लिए विधानसभा-वार तिथियों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गायघाट, औराई, बोचहा, सकरा, कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों की जांच 24 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 3 नवंबर को होगी। वहीं मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों की जांच 25 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 4 नवंबर को की जाएगी। यह जांच कार्य प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), तिरहुत प्रमंडल कार्यालय, कौटिल्य भवन, सदर अस्पताल रोड, मुजफ्फरपुर में संपन्न होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अपने व्यय पंजी, संबंधित वाउचर तथा आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित हों, ताकि निर्वाचन व्यय की समीक्षा प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न की जा सके।




