निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३१ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संचालन के उद्देश्य से सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, उप-विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित सभी कोषांगों के नोडल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्वाचन की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा विभिन्न कोषांगों द्वारा की जा रही प्रगति की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अब निर्वाचन में बहुत कम दिन शेष रह गए हैं, अतः सभी कोषांग आपसी समन्वय और तालमेल के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक कोषांग अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित कार्यों की सतत समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण हों। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता अभियान, कार्मिक कोषांग, पी.डब्ल्यू.डी कोषांग, परिवहन व्यवस्था, संचार व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामग्री वितरण, मीडिया प्रबंधन एवं अन्य सभी कोषांगों से संबंधित तैयारियों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि मतदाता सुविधा, सुरक्षा और सुगमता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान का वातावरण बन सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि निर्वाचन के दौरान संवेदनशील और अति-संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सीमा क्षेत्रों पर चौकसी और बढ़ाई जा रही है।बैठक में सभी वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने कोषांगों की तैयारियों की जानकारी प्रस्तुत की तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।





