बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के 20 विवाह मंडपों, 45 पंचायत सरकार भवनों का किया शिलान्यास और 28 का लोकार्पण

पंचायतों में विवाह मंडप निर्माण मुख्यमंत्री की ऐतिहासिक पहल, महिलाओं के सुझाव को मिला सम्मान

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०१ अक्टूबर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में ऑनलाइन माध्यम के जरिये मुजफ्फरपुर जिले में विकास की नई गाथा लिखी। मुख्यमंत्री श्री कुमार के द्वारा जिले के अंतर्गत 28 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण, 45 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास तथा 20 मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समारोह आयोजित किये गये और लाइव वेबकास्टिंग के जरिये जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजनों ने कार्यक्रम की सीधी झलक देखी। मुख्य समारोह मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ, जहां केंद्रीय मंत्री- सह- सांसद डॉ.राजभूषण चौधरी, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, औराई विधायक रामसूरत राय, जिला परिषद की अध्यक्षा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम समेत कई वरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। विदित हो कि मुख्यमंत्री महिला संवाद कार्यक्रम में राज्य सरकार ने विभिन्न पंचायतों में महिलाओं से संवाद स्थापित किया था। इस संवाद के दौरान महिलाओं ने विवाह मंडपों की आवश्यकता पर बल दिया। महिलाओं द्वारा दिये गये इस सुझाव को सरकार ने गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत प्रत्येक विवाह मंडप लगभग 13200 वर्गफुट क्षेत्रफल में ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित होंगे। मंडपों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी जीविका समूहों को सौंपी जायेगी। इससे न केवल महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में भी ठोस कदम सिद्ध होगा। वर्तमान चरण में जिले के 10 प्रखंडों के 20 पंचायतों में विवाह मंडपों का निर्माण किया जायेगा। इनमें बोचहा प्रखंड: मैदापुर, सर्फुद्दीनपुर, कटरा प्रखंड: हथौड़ी, पहसौल, सकरा प्रखंड: पैगंबरपुर, जगदीशपुर बघनगरी, मड़वन, बिशुनपुर बघनगरी, केशोपुर, मुसहरी प्रखंड: नरौली पंचायत, कुढ़नी प्रखंड: मोहम्मदपुर मोबारक, पकाही, किनारू, साहेबगंज प्रखंड: हुस्सेपुर, मुरौल प्रखंड: महम्मदपुर बदल, इटहां रसूलनगर, बिशुनपुर श्रीराम, पारू प्रखंड: चक्की सोहागपुर, मोतीपुर प्रखंड: महमदपुर बलमी, सरैया प्रखंड: रेपुरा, रामपुर विश्वनाथ शामिल हैं. विवाह मंडपों का उपयोग केवल शादी समारोह तक सीमित नहीं रहेगा। ये मंडप सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। यहां ग्राम सभाएं, महिला स्वयं-सहायता समूहों की बैठकें, युवा मंडलों के कार्यक्रम, सांस्कृतिक आयोजन, जागरूकता अभियान और अन्य सामुदायिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। सरकार का यह कदम ग्रामीण समाज में सहभागिता, सहयोग और एकजुटता की भावना को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगा। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को अब न्यूनतम खर्च में सम्मानपूर्वक एवं सुव्यवस्थित आयोजन करने का अवसर मिलेगा। विशेषकर गरीब, वंचित और मध्यमवर्गीय परिवारों को सामाजिक आयोजनों के लिए अब निजी भवनों या अस्थायी पंडालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह पहल उनकी गरिमा और आत्मसम्मान को और ऊंचाई प्रदान करेगी। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस अवसर पर कहा कि विवाह मंडपों का निर्माण पूरी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। विवाह मंडपों के निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। सभी मंडपों का निर्माण सरकारी मानक और दिशानिर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। इनमें आधुनिक सुविधाएं जैसे कि विद्युत व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, पर्याप्त पार्किंग  आदि  की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे होंगे और संचालन जीविका समूहों द्वारा पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जिन पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, वे ग्रामीण प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। पंचायत सरकार भवनों के जरिये पंचायत स्तर पर सभी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, आमजन की समस्याओं का समाधान और ग्रामीण विकास से संबंधित बैठकों का आयोजन अधिक सुव्यवस्थित ढंग से हो सकेगा। मुजफ्फरपुर जिले में एक साथ 20 विवाह मंडपों का शिलान्यास और 28 पंचायत सरकार भवनों का लोकार्पण निश्चित रूप से विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। यह कदम न केवल सामाजिक-सांस्कृतिक जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि ग्रामीण समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना को भी नई दिशा प्रदान करेगा। सरकार की यह पहल आने वाले समय में ग्रामीण विकास और सामाजिक उत्थान की मिसाल बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!