मुजफ्फरपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता-2025 सम्पन्न

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०९ अक्टूबर
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन के द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित मुजफ्फरपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शारीरिक शिक्षा उप-निदेशक सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन शारीरिक शिक्षा शिक्षक रामकुमार राय शर्मा एवं मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दस खेल विधाओं का आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 1350 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। खेले गए विभिन्न स्पर्धाओं में वॉलीबॉल अंडर 14 बालिका वर्ग में सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2- 0 से पराजित कर विजेता बनी। वॉलीबॉल अंडर- 17 बालिका वर्ग में जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने प्रभात तारा स्कूल को 2- 0 से प्रजापति कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वॉलीबॉल अंडर – 19 बालिका वर्ग में भोला सिंह उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपर ने जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल को 2- 0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। कब्बडी अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय हरपुर बांद्रा ने सी के उच्च विद्यालय कमतौल को 36- 10 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया । कबड्डी अंडर-14 बालक वर्ग में ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल ने उच्च विद्यालय क्रिणोदय पब्लिक स्कूल को 45- 40 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बैडमिंटन अंडर 14 बालिका वर्ग में डीएवी खबरा की शांभवी शर्मा ने प्रथम, डीएवी खबरा की आराध्या कौशिक ने द्वितीय डीएवी खबरा की नीलाक्षी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका अंडर 17 वर्ग में रेजोनेंस स्कूल की कीर्ति कुमारी ने प्रथम डीएवी बखरी की अवंतिका ने द्वितीय डीएवी बख़री की यशस्विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबॉल अंडर 14 बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय शिवरहा मझौलिया ने मध्य विद्यालय दाउदपुर को 1- 0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। हैंडबॉल अंडर 14 बालिका वर्ग में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल विजेता एवं शैंफर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल उप विजेता होने का गौरव प्राप्त किया । हैंडबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता एवं माउंट लिटरेरा ज़ी स्कूल उपविजेता बनी। हैंडबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग में सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल विजेता एवं संत जेवियर स्कूल उपविजेता बनी।




