लोकतंत्र के महापर्व में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०९ अक्टूबर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन—2025 के तहत आगामी 11 नवंबर 2025 को सीतामढ़ी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने और लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग, सीतामढ़ी द्वारा लगातार सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इया अवसर पर जिला जन संपर्क अधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग कमल सिंह, डीपीएम आशा, एस.एन वर्मा, पंकज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। रैली में बड़ी संख्या में युवा मतदाता, विद्यार्थी, शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली जिलाधिकारी आवास परिसर से प्रारंभ होकर समाहरणालय, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, अनुमंडल कार्यालय, कुमार चौक रोड होते हुए पुनः डीएम आवास के निकट संपन्न हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान” “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पांडेय ने इस अवसर पर कहा की मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है। प्रत्येक मतदाता को यह समझना होगा कि एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। सीतामढ़ी में हमारा प्रयास है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे। युवाओं, महिलाओं और प्रथम बार मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे 11 नवंबर को अवश्य मतदान केंद्र जाएं और निडर होकर अपना मत दें।




