बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को मुजफ्फरपुर तैयार — 15 प्रेक्षक पहुंचे, चुनावी तैयारी पर जताया संतोष

जिलाधिकारी ने दी चुनावी तैयारियों की अद्यतन जानकारी — 4186 मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १९ अक्टूबर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण है। चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के लिए कुल 15 प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रेक्षकगण द्वारा मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की उपस्थिति में सभी निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में उपस्थित 11 सामान्य प्रेक्षक, 3 व्यय प्रेक्षक एवं 1 पुलिस प्रेक्षक उपस्थित रहे। जिसमें सामान्य प्रेक्षक-गायघाट –राजकुमार बेनीवाल, औराई –भवानी सिंह खंगारोत, मीनापुर –जेरोमिक जॉर्ज, बोचहा –अमनवीर सिंह बैंस, सकरा –तरूण राठी, कुढ़नी –भानुचंद्र गोस्वामी, मुजफ्फरपुर –पी.के. सोलंकी, कांटी –प्रांजल यादव, बरूराज –दिलीप कुमार बोराह, पारु – मो. कैसर अब्दुल हक, साहेबगंज –आशीष मोदी एवं व्यय प्रेक्षक- ललित कुमार बिश्नोई, मो. अल्ताफ हुसैन, राजीव रतन सिंह तथा पुलिस प्रेक्षक सुशांत कुमार सक्सेना शामिल थें. इनके साथ बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण, सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में सभी प्रेक्षकगण ने विधानसभावार चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया। सभी प्रेक्षक ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में निर्वाचन कार्य की तैयारी सुचारु रूप से की जा रही है तथा सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कर रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि मतदाताओं के बीच उत्सवी वातावरण बनाते हुए फ्री एंड फेयर चुनाव संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक पदाधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में समयबद्ध, पारदर्शी एवं जवाबदेह तरीके से कार्य करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सेन ने जिले में चुनाव की तैयारी से संबंधित अद्यतन स्थिति से सभी प्रेक्षकों को अवगत कराया। उन्होंने पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कोषांगवार किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल मतदाता 33,06,987 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 17,50,348, महिला मतदाता 15,56,552 तथा ट्रांसजेंडर मतदाता 87 हैं। इसके अतिरिक्त दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 26,059 तथा 18-19 आयु वर्ग के मतदाता 58,648 एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 11,582 , सेवा मतदाता की संख्या 4,872 है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 563 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3623 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं, जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्य में कुल 441 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी प्रकार मतदान कर्मी 33,765, AEO 11, FST 33, SST 33, VST 22 एवं VVT 11 टीम कार्यरत हैं। सभी को 10 से 25 सितंबर के बीच प्रशिक्षण दिया गया है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की शिथिलता न रहे। जिले में 33 प्रभावी चेकपोस्ट स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। चुनाव कार्य के लिए आवश्यक वाहनों की आकलित संख्या 3946 है, जिसमें रिजर्व वाहन भी शामिल है। सभी वाहनों की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 68 कंपनी अर्द्धसैनिक बल पहुंच चुकी हैं। इनका उपयोग एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, विश्वास बहाली अभियान तथा संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी हेतु किया जा रहा है। चेकपोस्टों  एवं कई अन्य प्रमुख स्थलों पर चलाये गये जांच अभियान के तहत अब तक कुल 557.92 लाख रुपये मूल्य की शराब, नगदी, कीमती धातु एवं अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 101.64 लाख रुपये मूल्य की 17,595.53 लीटर शराब, 125 लाख रुपये मूल्य के ड्रग्स, 172.90 लाख रुपये के कीमती धातु एवं 158.36 लाख रुपये मूल्य के फ्रीबीज (मुफ्त वस्तुएं एवं सेवाएं) शामिल हैं। उत्पाद विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आयोग के शून्य-सहनशीलता सिद्धांत के अनुरूप संचालित है। सभी प्रकार की अनुमति (जैसे सभा, जुलूस, प्रचार वाहन आदि) के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे आवेदन की त्वरित स्वीकृति एवं पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आईसीडीएस की सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, स्कूली बच्चे तथा स्वयंसेवी संगठन सक्रिय रूप से स्वीप गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, रंगोली प्रतियोगिता, हस्ताक्षर अभियान एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों को मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। बैठक के समापन पर सभी प्रेक्षकों ने मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तैयारी की सराहना करते हुए कहा कि जिले में चुनाव लोकतंत्र के पर्व के रूप में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को योग्य, अनुभवी एवं समर्पित बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं। बैठक के उपरांत सभी प्रेक्षकगण द्वारा समाहरणालय सभागार के ऊपरी तल पर स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस स्थान पर सी विजिल, एमसीएमसी सेल, कंट्रोल रूम संचालित है। इन स्थानों पर कार्यरत कर्मियों से संचालित कार्यों के बारे में जानकारी एवं फीडबैक प्राप्त की। प्रेक्षकों ने कार्यों की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!