लंगट सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किया गया अर्पित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार
लंगट सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर गांधी उद्यान स्थित गांधी जी की प्रतिमा तथा महाविद्यालय परिसर अवस्थित गांधी कूप पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने कहा की 02 अक्टूबर का दिन हमारे देश के दो महापुरुषो को समर्पित है. इस दिन लोग गांधी जी के विचारों के साथ शास्त्री जी के देशप्रेम और त्याग को भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन महापुरुषों के उच्च आदर्शों से प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के विषय में गांधीजी के विचार आज स्वच्छ भारत के रूप में जन-जन को प्रेरणा दे रहे हैं. सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे, स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं के सशक्तिकरण, गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने और गांवों में आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श ही प्रेरणा स्रोत रहे है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बताए मार्ग का सच्चे हृदय से अनुसरण ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम में महात्मा गांधी के आदर्श पर चलने की सभी को शपथ भी दिलाई गई. इस अवसर पर एमएसकेबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह, प्रो.प्रमोद कुमार, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.आनंद कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, दीपक कुमार सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे.




