जिलाधिकारी ने शहर में जलजमाव की स्थिति का किया निरीक्षण, नगर निगम एवं सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के दिए निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०५ अक्टूबर
सीतामढ़ी में पिछले 24 घंटे से जारी लगातार वर्षा के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पदाधिकारी रिची पांडेय ने स्वयं स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने एक्सचेंज रोड स्थित एसएसबी कैंप एवं गौशाला चौक सहित अन्य जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करें तथा जलनिकासी कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उनके निर्देश के आलोक में नगर निगम की टीम द्वारा एसएसबी कैंप के पास टेंपरेरी नाला निर्माण एवं ट्रेंचिंग कार्य के माध्यम से जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि “शहर में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए सभी विभाग पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करें। किसी भी स्थिति में आमजन को असुविधा न हो। बच्चों एवं वृद्धजन पर विशेष नजर रखी जाए” उन्होंने निर्देश दिया कि जल निकासी के बाद सभी प्रभावित क्षेत्रों में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से कराया जाए ताकि स्वच्छता और जन स्वास्थ्य की स्थिति प्रभावित न हो। श्री पांडेय ने नगर आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी, सभी सीओ, बीडीओ को निर्देश दिया है कि वृद्धजन एवं बच्चों पर विशेष नजर रखें, और यह सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक सेवाएं जैसे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, एवं सफाई कार्य निर्बाध रूप से जारी रहें। उन्होंने विद्युत विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिया कि शहर में लटकते या लुंज-पुंज तारों को तत्काल हटाया जाए तथा बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए
साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग, सीतामढ़ी को निर्देश दिया गया कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से पूरे जिले का रीयल-टाइम फीडबैक लें और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि “जनसहभागिता और प्रशासन की तत्परता से ही इस परिस्थिति पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।” उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें एवं किसी आपात स्थिति में जिला प्रशासन/जिला नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाने को तत्काल सूचित करें।




