जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों के प्रशिक्षण से लेकर पोलिंग पार्टी व सामग्री के डेस्पैच एवं काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २२ अक्टूबर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं मानक के अनुरूप संपादन सुनिश्चित करने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन पूर्णतः सक्रिय एवं तत्पर है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर स्थित प्रशिक्षण स्थल, बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र एवं जिला स्कूल डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, नगर पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिमी) श्रेयाश्री, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार, सभी 




निर्वाची पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी, एवं संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सहित अनेक वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने केंद्रीय विद्यालय गनीपुर में संचालित मास्टर ट्रेनर के द्वितीय प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन दो पालियों में प्रशिक्षण सत्र होंगे. पहली पाली में 500 पोलिंग पार्टी के 2000 कर्मी तथा दूसरी पाली में भी 500 पोलिंग पार्टी के 2000 कर्मी प्रशिक्षित किए जाएंगे। 24 अक्टूबर को गायघाट, औराई एवं मीनापुर विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी, पी-1, पी-2 एवं पी-3 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मी 16 नवंबर तक भारत निर्वाचन आयोग के प्रत्यक्ष नियंत्रण एवं निगरानी में कार्यरत रहेंगे। इसलिए प्रत्येक कर्मी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करना होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, जिसके माध्यम से मतदान केंद्रों की वास्तविक समय में निगरानी की जाएगी। अतः प्रत्येक पोलिंग पार्टी को ससमय मतदान केंद्र पर पहुंचना, मॉक पोल कराना, PRO एप के माध्यम से डाटा अपलोड करना, 17-C फार्म भरना तथा नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क बनाये रखना सुनिश्चित करना होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीठासीन पदाधिकारी एवं पी-1 कर्मी पोल्ड ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे, तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रत्येक दिशा-निर्देश का सूक्ष्म अनुपालन करेंगे, जिससे जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके। निरीक्षण के अगले चरण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभावार तैयारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि 6 नवंबर को मतदान समाप्ति के उपरांत सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों के पीठासीन पदाधिकारी मतदान केंद्रों से ईवीएम एवं चुनाव सामग्री लेकर बाजार समिति स्थित बज्रगृह पहुंचेंगे। इस दृष्टि से यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, वाहनों का सुव्यवस्थित प्रवेश-निकास, काउंटर व्यवस्था एवं कर्मियों की तैनाती का सुदृढ़ होना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले मार्गों को जाममुक्त रखा जाए तथा ट्रैफिक प्लान के अनुसार प्रमुख मार्गों पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। डीएसपी ट्रैफिक एवं एसडीपीओ वन को संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि किसी भी स्थिति में भीड़ या जाम न उत्पन्न हो। पुलिस उपाधीक्षक को संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस प्रतिनियुक्ति एवं सतत गश्ती व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही, मतगणना केंद्र परिसर में वॉच टॉवर, सुव्यवस्थित प्रवेश एवं निकासी द्वार का निर्माण शीघ्र पूरा कराने को कहा गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में कोई बाधा न आए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार समिति स्थित बज्रगृह में विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केंद्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त काउंटरों की व्यवस्था की जाएगी, ताकि ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री का संग्रहण सुगमता एवं शीघ्रता से हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक काउंटर पर प्रशिक्षित एवं दक्ष कर्मियों की तैनाती की जाए, जो पीठासीन पदाधिकारियों से सामग्री आयोग की निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार प्राप्त करें। सभी निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बज्रगृह एवं काउंटिंग की पूरी व्यवस्था समय से पूर्व तैयार रखें। जिलाधिकारी ने बाजार समिति परिसर में सफाई, पेयजल, और अस्थायी शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। उन्होंने कहा कि बज्रगृह पर हजारों कर्मियों की उपस्थिति के दौरान बुनियादी सुविधाओं की अनुपलब्धता असुविधाजनक हो सकती है, इसलिए मतदान दिवस से पहले परिसर को कचरा मुक्त कर स्वच्छ बनाया जाए साथ ही पेयजल टैंकर, अस्थायी शौचालय एवं प्रकाश व्यवस्था की समुचित तैयारी सुनिश्चित की जाए। मतगणना केंद्र एवं बज्रगृह परिसर में सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश पास प्रणाली एवं पहचान सत्यापन व्यवस्था लागू की जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला स्कूल मुजफ्फरपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। यहाँ से गायघाट, बोचहा एवं मुजफ्फरपुर (शहरी) विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में डिस्पैच सेंटर का संचालन सबसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण चरण होता है। अतः सभी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समय से पहले तैयार रहनी चाहिए। उन्होंने काउंटर व्यवस्था, पार्किंग स्थल, ब्रीफिंग क्षेत्र, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। निर्देश दिया गया कि प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त कर्मी उपस्थित रहें, ताकि सामग्री वितरण, हस्ताक्षर, ब्रीफिंग एवं प्रस्थान प्रक्रिया बिना विलंब के संपन्न हो। डिस्पैच सेंटर पर एंट्री और एग्जिट मार्ग अलग-अलग रखने, तथा भीड़ प्रबंधन के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर भी बल दिया गया। उन्होंने कहा कि डिस्पैच के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सुदृढ़ ट्रैफिक प्लान और रूट चार्ट तैयार किया जाए। डिस्पैच के दिन शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की जाएगी, जिससे पोलिंग पार्टियों की रवानगी निर्विघ्न संपन्न हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि ट्रैफिक नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा की चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसकी सफलता हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और समयबद्धता से करना है। हमारा लक्ष्य है कि मुजफ्फरपुर जिला का निर्वाचन प्रक्रिया के हर चरण में सुचारु, सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए उदाहरण प्रस्तुत करे।




