जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सीतामढ़ी मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०३ अक्टूबर
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त रूप से दलबल के साथ मंडल कारा, सीतामढ़ी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कारा परिसर की सभी बैरकों एवं सेल की गहन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सीतामढ़ी-1), साईबर डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डुमरा थानाध्यक्ष एवं टाउन थानाध्यक्ष उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी ने उनकी अनुपस्थिति पर उनसे स्पष्टीकरण पूछने एवं उनका वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने कर्तव्य पर नियमित रूप से उपस्थित रहें और बिना जिला पदाधिकारी की अनुमति के मुख्यालय से बाहर न जाएँ। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जघन्य अपराधों से संबंधित कैदियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाए। इस क्रम में 300 कैदियों को शीघ्र ही शिवहर कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया। वहीं, विशेष रूप से कुख्यात अपराधियों को आवश्यकता अनुसार भागलपुर मंडल कारा में भेजने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। औचक छापेमारी के दौरान कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी पाई गई। इसके आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सहायक जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन कैदियों पर जघन्य अपराधों के गंभीर आरोप हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यकतानुसार सीसीए (Crime Control Act) की कार्रवाई की जाए तथा लोक अभियोजक से समन्वय कर उनके मामलों का स्पीड ट्रायल सुनिश्चित कराया जाए।




