11 विधानसभा क्षेत्र के कुल 130 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 06 नवम्बर को करेंगे मुजफ्फरपुर जिले के 33, 06,987 मतदाता

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, 20 अक्टूबर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा अभ्यर्थिता वापसी की समाप्ति के पश्चात् निर्वाचन कार्य से संबंधित समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार भी उपस्थित थें. प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नें नामांकन वापसी के पश्चात् चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या के बारे में बताया की 88 गायघाट से 08, 89 औराई से 07, 90 मीनापुर से 11, 91 बोचहाँ (सुरक्षित) से 08, 92 सकरा (सुरक्षित) से 08, 93 कुढ़नी से 20, 94 मुजफ्फरपुर से 20, 95 काँटी से 13, 96 बरुराज से 12, 97 पारू से 10 तथा 98 साहेबगंज से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगें. उन्होंने बताया की जिले के सभी 11 विधानसभाओं के लिए कुल 155 अभ्यर्थियों नें नामांकन-पत्र दाखिल किया था, जिसमें जाँच के पश्चात् 134 नामांकन वैध पाए गए, 04 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस ले लिए जानें के पश्चात् कुल 130 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगें. उन्होंने बताया की 17 अक्टूबर 2025 को निर्वाचन सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 88 गायघाट में कुल मतदाताओं की संख्या 321978, 89 औराई में 311451, 90 मीनापुर में 282724, 91 बोचहाँ (सुरक्षित) में 285675, 92 सकरा (सुरक्षित) में 272793, 93 कुढ़नी में 305514, 94 मुजफ्फरपुर में 316310, 95 काँटी में 318790, 96 बरुराज में 278129, 97 पारू में 312333 तथा 98 साहेबगंज में 301290 मतदाता आगामी 06 नवम्बर को आहूत बिधानसभा चुनाव में अपनें मत का प्रयोग करेंगें. उन्होंने तुलनात्मक रूप से महत्वपूर्ण आंकड़ों की की जानकारी देते हुए बताया की निर्वाचन सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद 17 अक्टूबर 2025 को मुजफ्फरपुर जिले में पुरुष मतदाता 1750348, महिला मतदाता 1556552 तथा अन्य 87 कुल 3306987 मतदाता मतदान में भाग लेंगें. इनमें 18-19 आयु वर्ग के 58648, 80 वर्ष और उससे अधिक के 35657 तथा दिव्यांग मतदाता 26259 के साथ सेवा मतदाता की संख्या 4,872 शामिल है. पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक नें कहा की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण है।





