शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो उन्नत समाज का निर्माण करते हैं- प्रो.कनुप्रिया, प्राचार्या
लंगट सिंह महाविद्यालय के बीसीए विभाग में उत्साहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०४ सितम्बर
लंगट सिंह महाविद्यालय के बीसीए विभाग में छात्रों ने शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन, समर्थन और अपने जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उत्साहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया. मौके पर छात्रो को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार हैं, जो उन्नत समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी-जीवन में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सदैव तत्पर रहना ही शिक्षक का मुख्य ध्येय होना चाहिए। प्राचार्या ने कहा कि शिक्षक और छात्र अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों का जब समुचित अनुपालन का प्रण लेंगे यही डॉ. सर्बपल्ली राधाकृष्णन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने विभाग के शिक्षकों को विभागीय स्तर पर कार्यशालाएं, गेस्ट लेक्चर और प्रोजेक्ट प्रदर्शनियों जैसे आयोजनों को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि इन आयोजनों से छात्रों में टीम वर्क और समस्या-समाधान की क्षमता विकसित होगी, जो उनके भविष्य के करियर के लिए बेहद फायदेमंद होगी। मौके पर समन्वयक प्रो.शैलेन्द्र सिन्हा, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.रामकृष्ण कुमार, डॉ.कुंजेश कुमार, डॉ.आनंद कुमार, सुजीत कुमार, इस्तेखार आलम, सौरव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।