शिक्षक दिवस पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में 33 उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला “वाइस चांसलर रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड”

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०५ सितम्बर
शिक्षक दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शोध उत्कृष्टता के लिए विभिन्न विषयों के 33 शिक्षकों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, मुख्य अतिथि वंदे भारत ट्रेन के पूर्व प्रधान मुख्य अभियंता शुभ्रांशु, कुलानुशासक प्रो.विनय शंकर राय और कुलसचिव प्रो. समीर कुमार द्वारा डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि शुभ्रांशु ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “शिक्षा का उद्देश्य एक बेहतर नागरिक तैयार करना है। शिक्षक केवल ज्ञान का स्रोत नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक रोल मॉडल होते हैं। रिसर्च में डाटा संग्रहण की अहम भूमिका होती है और शोध करते समय विनम्रता बनाए रखना आवश्यक है।” कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों में देशभक्ति और संस्कार की भावना को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा, “जहां छात्र पढ़ते हैं, वह स्थान केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि ज्ञान का मंदिर है। यहां सनातन मूल्यों और आधुनिक विज्ञान दोनों की शिक्षा जरूरी है।” उन्होंने डॉ.अब्दुल कलाम, डॉ.राधाकृष्णन और मदन मोहन मालवीय जैसे महान शिक्षाविदों का उदाहरण देते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। कुलानुशासक प्रो.विनय शंकर राय ने कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में किए गए शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों को विस्तार से बताया। उन्होंने रिसर्च अवॉर्ड, दीक्षांत समारोह का आयोजन, कम्युनिटी हॉल का जीर्णोद्धार, खेलकूद गतिविधियों का विकास, हेल्थ सेंटर और ई-लाइब्रेरी की स्थापना जैसे कार्यों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव प्रो. समीर कुमार शर्मा ने भारतीय संस्कृति और प्राचीन ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “गणित और कंप्यूटर साइंस जैसे विषयों की जड़ें भारत की प्राचीन विद्या में हैं।” उन्होंने विश्वविद्यालय के सतत विकास के लिए कुलपति के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय का लक्ष्य नैक मूल्यांकन की ओर अग्रसर है। साथ ही उन्होंने कहा, “योग्य शिक्षक हमेशा योग्य छात्रों की तलाश में रहते हैं, और यही परंपरा शिक्षा को मजबूत बनाती है।” कार्यक्रम में मंच का संचालन रिसर्च एडवाइजरी कमेटी की अध्यक्षा प्रो. संगीता कुमारी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो.आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो.राम कुमार, सभी संकायाध्यक्ष, रिसर्च एडवाइजरी कमेटी के सदस्य डॉ.गौतम चंद्रा, डॉ. राजेश कुमार विभिन्न विभागों के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे। “वाइस चांसलर रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित हुए शिक्षकों में वनस्पति विज्ञान विषय में प्रो.रंजना कुमारी, विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग एवं डॉ. शफीकुर रहमान, एमएस कॉलेज, मोतिहारी, रसायनशास्त्र विषय में प्रो.राम कुमार, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग, प्रो.नवैदुल हक़, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग, डॉ.राजेश कुमार, आरडीएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ. मो.सेराजुल हक फ़ैज़ी, एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ. सुनील कुमार, एलएनटी कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ.पंकज कुमार चौरसिया, एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ. बुद्धदेव गौतम, आरएन कॉलेज, हाजीपुर, डॉ.अभय नंद श्रीवास्तव, विश्वविद्यालय रसायनशास्त्र विभाग, अर्थशास्त्र विषय में डॉ.साजिदा अंजुम, एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ. हारून रसूल, जेएस कॉलेज, सीतामढ़ी, इलेक्ट्रॉनिक साइंस विषय में प्रो.संजय कुमार, विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग, डॉ. कौशल झा, विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग, डॉ.सोनी सिंह, विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग, डॉ.सुनील कुमार, विश्वविद्यालय इलेक्ट्रॉनिक साइंस विभाग, भूगोल विषय में, डॉ.बरखा चपलोत, एमजेके कॉलेज, बेतिया, इतिहास विषय में डॉ. प्रांजलि, एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ.गौतम चंद्रा, विश्वविद्यालय इतिहास विभाग, गणित विषय में डॉ.रवींद्र कुमार, आरएसएसएम कॉलेज, सीतामढ़ी, डॉ. अभियेंद्र प्रसाद, एसआरएपी कॉलेज, पूर्वी चंपारण, डॉ.भुवनेश राव पाटिल, आरपीएस कॉलेज, चकिया, डॉ. राखी तिवारी, विश्वविद्यालय गणित विभाग, डॉ. वैभव शेखर, एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी, डॉ.सुशांत शेखर, एसएलके कॉलेज, सीतामढ़ी, भौतिकी विषय में डॉ.पिनाकी लाहा, विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग, डॉ. सर्वेश दुबे, विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग, डॉ. मो.नैयर परवेज, आरएन कॉलेज, हाजीपुर, मनोविज्ञान विषय में डॉ.सौरव राज, विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग, डॉ. देवाश्रुति घोष, एमडीडीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर, जंतुविज्ञान विषय में डॉ.वेद प्रकाश दुबे, एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर, डॉ. हफीज़ुराहमन, एमजेके कॉलेज, बेतिया, डॉ. अयान श्रीवास्तव, एमएसएमएस कॉलेज, वैशाली शामिल थें.