प्रथम संस्था के राष्ट्रीय समिति सदस्य नें पुपरी के मधुबनी एवं बच्छारपुर सहित डुमरा में विभिन्न शिक्षण केंद्रों का अनुश्रवण किया और समुदाय के साथ संवाद स्थापित किया

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १९ सितम्बर
प्रथम संस्था के राष्ट्रीय समिति सदस्य संजय कुमार ने सीतामढ़ी का दौरा कर पुपरी प्रखंड के मधुबनी एवं बच्छारपुर सहित डुमरा में विभिन्न शिक्षण केंद्रों का अनुश्रवण किया और समुदाय के साथ संवाद स्थापित किया। शिक्षार्थियों ने शिक्षा के प्रति गहरी रुचि व्यक्त की और रोजगार के महत्व पर चर्चा की। दौरे के दौरान श्री कुमार ने जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट कर बच्चों एवं किशोरियों की शिक्षा तथा सुरक्षा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रथम के सेकंड चांस प्रोग्राम, एजुकेशन टीम, स्किल टीम एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन टीम के साथ बैठक कर कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। प्रथम के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया कि इस दौरे से टीम को नई ऊर्जा मिली है और हमें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त हुई है। प्रथम के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रथम ज्ञानशाला से जुड़े वे सफल विद्यार्थी, जो आज विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं, ने संस्था को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।इस अवसर पर प्रोग्राम हेड दिनेश कुमार, डिवीजनल हेड रंजीत झा, विनीता कुमारी, चायनिका, अंजनी कुमार, बीरेंद्र कुमार, विकास सहित जिले की अन्य टीम सदस्य भी उपस्थित रहे।





