बिहारराज्यलोकल न्यूज़

पैरा गेम्स सामर्थ्य 2025 में दिव्यांग खिलाड़ियों का जज्बा, मुजफ्फरपुर का रहा दबदबा, दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १९ सितम्बर

दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा और जुनून को मंच प्रदान करने तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य से दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन शुक्रवार को स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम में किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। चार जिलों—मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी—के 100 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेकर अपनी क्षमता और संघर्ष की अद्भुत मिसाल पेश की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की और कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन से न केवल जिले और राज्य, बल्कि देश और दुनिया में भी नाम कमा सकते हैं। उन्होंने कहा की प्रत्येक बच्चा, चाहे उसकी शारीरिक या बौद्धिक क्षमता जैसी भी हो, खेलों में भाग लेने, खुद को अभिव्यक्त करने और बिना किसी सीमा के अपने जुनून को आगे बढ़ाने का हकदार है। सरकार की यह पहल इसी सोच पर आधारित है। इस प्रतियोगिता में पारा बैडमिंटन और पारा एथलेटिक्स की कई विधाओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने शॉट पुट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़, जैवलिन थ्रो जैसी प्रतिस्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। जिले के खिलाड़ी पहले से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। विशेषकर मुजफ्फरपुर के ऊंची कूद खिलाड़ी शरद कुमार ने टोक्यो 2020 और पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है। जिलाधिकारी ने शरद कुमार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन नयी पीढ़ी के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस खेल प्रतियोगिता के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों और युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ाना, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना तथा उनमें उपलब्धि और अपनेपन की भावना का विकास करना है। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता था। कोई तेज रफ्तार से दौड़ लगा रहा था, तो कोई लॉन्ग जंप में अपनी छलांग से दर्शकों की तालियां बटोर रहा था। हर प्रदर्शन यह साबित कर रहा था कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे शारीरिक चुनौतियां भी छोटी पड़ जाती हैं। यह प्रतियोगिता केवल खेलों का उत्सव नहीं बल्कि दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमताओं और आत्मबल का जश्न है। इसके माध्यम से कई प्रतिभाशाली एथलीटों की पहचान हुई, जिन्हें आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों खासतौर पर पैरालंपिक के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि यह पहल दिव्यांग खिलाड़ियों को सशक्त बनाने और उनकी प्रतिभा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और समाज के हर वर्ग से अपील की कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित कर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना चाहिए। विभिन्न विधाओं में चमके खिलाडियों में टी/एफ – 13 (शॉट पुट) प्रथम – रुखसाना खातून, द्वितीय – मंजू कुमारी, तृतीय – रीना देवी, टी/एफ – 30 (मूक बधिर, बालक वर्ग) 100 मीटर दौड़ (अंडर 18) प्रथम – शिवम कुमार, द्वितीय – उज्ज्वल कुमार, तृतीय – सोनू कुमार, 800 मीटर दौड़ प्रथम – निकेत कुमार,द्वितीय – दिव्यांशु कुमार,तृतीय – मोहम्मद नासिर, लॉन्ग जंप (बालक) प्रथम – सोनू कुमार, द्वितीय – उज्ज्वल कुमार, तृतीय – मानव कुमार, जैवलिन थ्रो प्रथम – करण कुमार, द्वितीय – आदित्य जायसवाल, तृतीय – शिवम कुमार, शॉट पुट प्रथम – मोहम्मद वाहिद, द्वितीय – जिगर कुमार, तृतीय – चंचल झा, बालिका वर्ग (टी/एफ – 30) शॉट पुट प्रथम – भूमि कुमारी, द्वितीय – नंदनी कुमारी, तृतीय – अंबिया, 800 मीटर दौड़ प्रथम – गरिमा राज, द्वितीय – दौलत परवीन, तृतीय – मानसी कुमारी, 100 मीटर दौड़ प्रथम – अंजना कुमारी, द्वितीय – प्रतिमा शालिनी, तृतीय – नंदनी कुमारी, टी – 20 कैटेगरी (स्पेशल एथलीट) 100 मीटर दौड़ प्रथम – रोशन कुमार, द्वितीय – शिवम कुमार, तृतीय – अभिज्ञान पोद्दार, शॉट पुट प्रथम – आदित्य कुमार,द्वितीय – कृसांक, तृतीय – अभिज्ञान भारद्वाज, टी – 20 (सीनियर) शॉट पुट प्रथम – करण कुमार, द्वितीय – यशस्वी कुमार, तृतीय – विशाल कुमार, 800 मीटर दौड़, प्रथम – प्रिंस राज, द्वितीय – अमृत कुमार महतो, तृतीय – विशाल कुमार, शारीरिक दिव्यांग (सीनियर वर्ग) टी – 42 (लॉन्ग जंप) प्रथम – उमेश कुमार, द्वितीय – मोहम्मद संजूर आलम, तृतीय – सकलदेव कुमार, टी – 46 (लॉन्ग जंप) प्रथम – नीरज कुमार, द्वितीय – सुनील कुमार, तृतीय – अमित कुमार, एफ – 46 (हाई जंप) प्रथम – मधुरेश कुमार, द्वितीय – सोनू कुमार, तृतीय – शुभम रजा, टी – 42/43 (शॉट पुट) प्रथम – वीरू कुमार, वैशाली, द्वितीय – उमेश कुमार, सीतामढ़ी, तृतीय – जितेंद्र कुमार, सीतामढ़ी, टी – 40 (लॉन्ग जंप, सीनियर) प्रथम – अभ्युदय शरण, द्वितीय – सुमित राज, तृतीय – धर्मेंद्र कुमार, बालिका (सीनियर, एफ – 46) प्रथम – विभा देवी, द्वितीय – बाबूंती देवी, तृतीय – रिंकू देवी, एफ – 46 (शॉट पुट) प्रथम – मधुरेश कुमार, द्वितीय – मोहन ठाकुर, वैशाली, तृतीय – सतीश कुमार सिंह, वैशाली, बैडमिंटन प्रतियोगिता एस.एल-3 (पुरुष वर्ग) प्रथम – अंकित कुमार, द्वितीय – शुभम कुमार, तृतीय – धीरज कुमार, एस.एच-6 प्रथम – अभ्युदय शरण, द्वितीय – सुमित राज, तृतीय – धर्मेंद्र कुमार, एस.एल-3 (बालक वर्ग) प्रथम – सन्नी कुमार, द्वितीय – मो. इम्तियाज, मूक बधिर बैडमिंटन (बालक वर्ग) प्रथम – आर्यन कुमार, द्वितीय – प्रियांशु कुमार, तृतीय – मो. नासिर, एस.एल-3 (महिला वर्ग) प्रथम – रौशनी कुमारी, एस.यू-5, प्रथम – कुमारी रश्मि, डब्ल्यू.एच-1 प्रथम – रुखसाना खातून शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button