“नशामुक्त युवा-विकसित भारत” अभियान के तहत रोड रेस, साइक्लिंग एवं योगा प्रतियोगिता आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ सितम्बर
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में सिकंदरपुर स्थित खेल भवन सह व्यामशाला भवन एवं किलकारी केंद्र में शिक्षा विभाग, मुजफ्फरपुर एवं खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नशामुक्त युवा “विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विधिवत उदघाट्न उप-निदेशक शारीरिक शिक्षा सह जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति का शपथ ग्रहण करवा कर किया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री कुमार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त जीवन शैली के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के तहत 05 किलोमीटर रोड रेस, 05 किलोमीटर साइक्लिंग एवं योगा प्रतियोगिता आयोजित की गई। 05 किलोमीटर रोड रेस के जूनियर बालिका वर्ग में ब्यूटी ने प्रथम निर्जला ने द्वितीय एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में रागिनी ने प्रथम,अनोखी ने द्वितीय एवं तान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में नमन ने प्रथम किसान ने द्वितीय एवं सिद्धांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 05 किलोमीटर रोड साइकिलिंग में बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम अमृता ने द्वितीय एवं सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं बालक वर्ग में विराट सिंह ने प्रथम हरिओम कुमार ने द्वितीय एवं रोहित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को शारीरिक शिक्षक रामकुमार राय शर्मा के द्वारा योगा कराया गया। मंच संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक करुणेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक अमरेश कुमार, लाल बाबू सिंह, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार वर्मा, श्वेताब खान, अंकुश कुमार, मिथलेश कुमार सिंह, भानु प्रिया, गेसू, करण, नीरज मौजूद रहे।






