मुजफ्फरपुर में पेंशन महोत्सव : 5 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में 56 करोड़ से ज्यादा की राशि का मुख्यमंत्री के द्वारा हुआ अंतरण
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी एवं पेंशनधारी रहे कार्यक्रम में उपस्थित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १० सितम्बर
राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले में “पेंशन महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों, वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांग लाभुकों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध हुआ। पटना स्थित 1 अणे मार्ग “संकल्प” से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के 5,10,207 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के बैंक खातों में प्रतिमाह बढ़ी हुई दर से ₹56,92,07,800 की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरण किया। राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय में किया गया जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अभिषेक कुमार सहित कई वरीय अधिकारीगण, तथा बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिलाधिकारी श्री सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले पेंशनधारियों में उत्साह का माहौल रहा। वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवाएं विशेष संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के निर्णय को “जनहितकारी” एवं “संवेदनशील पहल” बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कई लाभुकों ने कहा कि पेंशन राशि में हुई ऐतिहासिक वृद्धि से अब उन्हें अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी करने में सहूलियत होगी। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने जून 2025 से पेंशनधारियों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पेंशन राशि ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दी है। इस निर्णय का उद्देश्य वृद्धजन, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों के जीवन में आत्मनिर्भरता एवं गरिमा सुनिश्चित करना है। बढ़ी हुई राशि न केवल उनकी आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होगी बल्कि उनके जीवन में आत्मसम्मान और सामाजिक सुरक्षा की भावना को भी सशक्त करेगी। पेंशन महोत्सव के अंतर्गत मुजफ्फरपुर जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभुकों को राशि का अंतरण किया गया, जिनमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में लाभुक : 2,11,573, राशि अंतरण : ₹23,93,59,200, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना में लाभुक : 24,776, राशि अंतरण : ₹2,75,26,200, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लाभुक : 28,401 राशि अंतरण : ₹3,17,29,100, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना में लाभुक : 3,311, राशि अंतरण : ₹36,45,400, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में लाभुक : 36,833, राशि अंतरण : ₹4,10,13,200, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में लाभुक : 2,05,313, राशि अंतरण : ₹22,59,34,500 शामिल हैं. इस प्रकार मुजफ्फरपुर जिले के कुल 5,10,207 लाभुकों को अगस्त माह की पेंशन राशि ₹56,92,07,600 का अंतरण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री सेन ने सभी पेंशनधारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि“राज्य सरकार की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में आशा और आत्मनिर्भरता का संचार करेगी। पेंशन राशि में वृद्धि से वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को आर्थिक मजबूती के साथ -साथ सामाजिक सम्मान और सुरक्षित जीवन जीने में मदद मिलेगी। हमारा प्रयास है कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुंचे। मैं सभी लाभुकों के सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।” कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। वृद्धजन एवं विधवा महिलाओं ने कहा कि इस निर्णय ने उनके जीवन को नई दिशा दी है। दिव्यांग लाभुकों ने कहा कि यह पेंशन अब उनके जीवन निर्वाह में महत्वपूर्ण सहारा बनेगी।