लंगट सिंह महाविद्यालय में एनसीसी की 2/32 कंपनी द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं ने फिजिकल टेस्ट तथा लिखित परीक्षा में भाग लिया

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०३ सितम्बर
लंगट सिंह महाविद्यालय में एनसीसी की 2/32 कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के लगभग सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनका फिजिकल टेस्ट तथा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत् की. प्राचार्या ने महाविद्यालय मे एनसीसी कैडेट्स द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उनसे महाविद्यालय की गतिविधियों में और ज्यादा भागीदारी की अपील की. उन्होंने कहा एनसीसी छात्रों में एकता और अनुशासन की भावना विकसित करती है. एनसीसी के माध्यम से न केवल सेना में उच्च पदों को प्राप्त किया जा सकता है बल्कि एक सजग एवं बेहतर नागरिक के तौर पर देश के विभिन्न संस्थाओं में सेवा के माध्यम से अपना करियर संवार सकते हैं. जीवन में कौशल सीखने और सभी आयामों में राष्ट्र की सेवा करने के लिए एनसीसी एक उत्कृष्ट माध्यम है. महाविद्यालय के एन.ओ ले. डॉ.राजीव कुमार ने बताया की चयन प्रक्रिया के माध्यम से 53 कैडेट्स का चयन किया जाएगा जिसने से एक तिहाई सीटे लड़कियों के लिए आरक्षित है. उन्होंने कहा की महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा समय-समय पर विशेष सफाई अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त और हरा भरा रखना सुनिश्चित किया जा रहा है. चयन प्रक्रिया में आर्मी के नायब सूबेदार जितेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, हवलदार सूर्य बहादुर थापा, अंडर ऑफिसर अनमोल झा और सना खातून सहित अन्य कैडेट्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा पूरी चयन प्रक्रिया को नियमतः संपन्न करवाया.