जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २५ सितम्बर
जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, उप-नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार, डॉ.जेड.जावेद, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी श्री पांडेय नें कहा कि सभी विभाग बैठक के एक सप्ताह पूर्व अपना प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लें। बैठक में एजेंडावार सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।पुलिस को नियमित चेकिंग के साथ जागरूकता अभियान और मुख्य सड़कों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जाए। ब्रेथ एनालाईजरका उपयोग किया जाए तथा ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सड़क संकेतकों की कमी को जल्द पूरा करने और स्कूलों, बाजारों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष उपाय करने पर जोर दिया। नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग किया जाए। शहर के साथ ग्रामीण सड़कों पर उक्त अभियान में तेजी लाई जाए। डीएम ने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक के डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।




