जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने औराई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी का सेक्टर पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ की समीक्षा बैठक
निरोधात्मक कार्रवाई, अवैध शस्त्रों की जब्ती, बांड डाउन, आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई तेज, एरिया डामिनेशन, 100% बुथों तथा CAPF आवासन पर मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २२ सितम्बर
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने औराई विधानसभा क्षेत्र की तैयारी की समीक्षा सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भेद्यता मानचित्र, मतदान केदो तथा CAPF आवासन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, EVM/VVPAT से संबंधित एहतियाती उपाय, चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग, शस्त्र सत्यापन, अवैध शस्त्रों की जब्ती, नॉन बेलेबल वारंट की स्थिति, आदतन अपराधियों की थानावार स्थिति की समीक्षा की। 89-औराई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 400 मतदान केंद्र 42 सेक्टर पदाधिकारी तथा 42 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी हैं। कटरा, औराई ,हथौड़ी और यजुआर थाना में कुल 132 शस्त्रों का सत्यापन किया गया है तथा अब मात्र 6 शस्त्र का सत्यापन होना शेष है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शेष शास्त्र का सत्यापन शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होंगे। इसके लिए भलनरेबुल मतदान केंद्र, भल्नरेबल वोटर, भल्नरेबल परिवार, भल्नरेबल टोले आदि को चिन्हित करने तथा अपेक्षित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में औराई विधानसभा क्षेत्र में 90 मतदान केंद्रों तथा 1875 मतदाताओं को भल्नरेबुल चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त 262 व्यक्तियों के विरुद्ध BNSS की धारा 126 की कार्रवाई जारी है। कटरा, औराई, हथौड़ी और यजुआर थाना में 36 आदतन अपराधियों को चिन्हित किया गया है। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रोफेशनल क्रिमिनल एवं हीनस क्राइम करने वालों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया है। चुनाव के शांतिपूर्ण संपादन हेतु शराब के अवैध धंधों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने, छापेमारी तेज करने तथा शराब के उत्पादन परिवहन सेवन बिक्री आदि में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया ताकि पुलिस की नजर से अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति किसी भी हालत में बचकर निकल नहीं सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारी को न केवल आयोग की मार्गदर्शिका का अक्षरश: अनुपालन करने की सीख दी बल्कि सभी को निष्पक्ष एवं न्यूट्रल रहने एवं दिखने की हिदायत दी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा की चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, लापरवाही एवं अनियमितता नहीं चलेगी बल्कि दोषी पाए जाने पर वैसे कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मी मतदाताओं के बीच इस प्रकार से विश्वास बहाली एवं एरिया डोमिनेशन का कार्य करें ताकि हर बुथ पर मतदाता भयरहित होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कर सकें। इसके लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से फीडबैक प्राप्त करें तथा आवश्यक बातों को उच्चाधिकारियों को अवगत करायें। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने हेतु मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले बूथों, तथा महादलित टोलों पर अभियान चलाने का निर्देश दिया। महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु महाविद्यालय तथा सेविका सहायिका को घर-घर भ्रमण कर महिला मतदाताओं की संख्या तथा लिंगानुपात बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प, साइनेज एवं हेल्प डेस्क की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाये। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्वयं विशेष ध्यान देने तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर बुथवार शत प्रतिशत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हर बुथ पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए सभी बूथों पर बिजली की निर्वाध व्यवस्था तथा प्लग सौकेट लगाने का निर्देश दिया ताकि वेबकास्टिंग की प्रक्रिया में कोई व्यवधान उपस्थित ना हो। मतदान केंद्रों पर बेवकास्टिंग की व्यवस्था होने से मतदाताओं में सुरक्षित एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली के प्रति भरोसा पैदा होगा तथा मतदान कर्मी भी पूरी जवाबदेही से कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि चेक पोस्ट को पूरी तरह सक्रिय एवं प्रभावी बनाया जाये तथा प्रत्येक वाहन की सघन तलाशी ली जाये । इस दौरान वाहनों से अवैध रूप से शराब,पैसे, शस्त्र आदि के आवाजाही पर दृढ़ता से रोक लगाई जाएगी ताकि चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जोर दिया कि चुनाव अवधि में शराब का उत्पादन, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन को संयुक्त रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि इस विषय में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदार कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में ईवीएम की हैंडलिंग केवल पुलिस अभिरक्षा में ही होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पोल्ड ईवीएम बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में तथा अनपोल्ड ईवीएम सिकंदरपुर स्थित वेयरहाउस में जमा किए जाएंगे। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिलाने का निर्देश दिया। यद्यपि जिले के सभी 441 सेक्टर पदाधिकारी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा उन्हें आयोग के दिशा निर्देश की जानकारी दी जा चुकी है।




