बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित जिला कौशल विकास समिति की बैठक में आत्मा/KVK/PMKK/जीविका/जन शिक्षण संस्थान तथा KYP की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०६ सितम्बर

जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले में चल रहे सभी कौशल विकास योजनाओं आत्मा/ KVK/PMKK/ जीविका/ जन शिक्षण संस्थान तथा KYP की समीक्षा की गई.  जिसमें बिहार सरकार के सात  निश्चय योजना अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा में जिले की ranking में गिरावट पाई गई हैं.  जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्डवार समीक्षा में क्रमशः सोनवर्षा एवं परिहार ब्लॉक में नामांकन की स्थिति काफी कम होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा दोनों प्रखण्ड स्थित केंद्रों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देशित किया गया साथ ही नामांकन बढ़ाने के लिए सभी केंद्रों के साथ school tag करने एवं शिक्षा विभाग को विशेष सहयोग करने का निर्देश दिया गया.  आकांक्षी जिला योजना अन्तर्गत जिले में Solar PV Installation और Plumber General Job role में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में काम कर रहे सभी विभागों द्वारा कुल कारीगरों (कुशल/अर्धकुशल/अकुशल) की अवश्यकता का विवरण लेने हेतु निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!