दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २९ सितम्बर
दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला पदाधिकारी रिची पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च की शुरुआत सीतामढ़ी समाहरणालय से प्रारम्भ हुई। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ, अनुमंडल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। फ्लैग मार्च सर्किट हाउस होते हुए किरण चौक, महंथ साह चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक होते हुए मुरलिया चौक तक किया गया। इस क्रम में दोनों अधिकारीयों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है। सभी पूजा समिति से लाइसेंस, पंडाल की सुदृढ़ता, फायर ऑडिट इत्यादि की अनिवार्यताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिला में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष एवं मेडिकल टीमें भी अलर्ट मोड में हैं।






