बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक आहूत

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०६ सितम्बर
आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों को निर्वाचन कार्य के लिए पूर्व से ही योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने व निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों के कार्यों का नियमित पर्यवेक्षण करने का भी आदेश दिया। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन कोषांग, नॉमिनेशन कोषांग तथा स्वीप कोषांग को संवेदनशील बताते हुए इनसे जुड़े पदाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग समन्वय बनाकर काम करें, ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह जिलाधिकारी श्री पांडेय ने स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत जिला स्तर पर 24 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है, ताकि निर्वाचन कार्यों के संचालन में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। गठित कोषांगों में कार्मिक प्रबंधन, कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी,आईटी एवं कम्युनिकेशन प्लान कोषांग,स्वीप, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम/वीवीपैट), कोषांग,प्रशिक्षण प्रबंधन, वाहन प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, कानून एवं व्यवस्था, नाम निर्देशन, आदर्श आचार संहिता, मीडिया व सोशल मीडिया कोषांग , निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण, मत पत्र पोस्टल बैलेट कोषांग, शिकायत निवारण एवं वोटर हेल्पलाइन कोषांग, ऑब्जर्वर प्रबंधन कोषांग, लाइव वेबकास्टिंग एवं वीडियोग्राफी कोषांग,बज्रगृह कोषांग, केंद्रीय पुलिस बल कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, पीडब्ल्यूडीएस मतदाता सुविधा कोषांग, श्रम संसाधन कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, DEMP कोषांग, AMF कोषांग, निर्वाचन सह निर्वाचक नामावली कोषांग शामिल है. इन सभी कोषांगों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है।डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों को शीघ्र बैठक आयोजित कर अपने-अपने कोषांग के पदाधिकारियों को दायित्वों से अवगत कराने और आवश्यक तैयारियां करने को कहा है। उन्होंने कार्मिक प्रबंधन कोषांग को कर्मियों की उपलब्धता का आकलन करने, प्रशिक्षण कोषांग को छोटे-छोटे बैचों में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित करने और संचार कोषांग को मतदान केंद्रों से संबंधित व्यक्तियों का प्रतिवेदन समय पर तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, स्वीप कोषांग को विशेष रूप से उन मतदान केंद्रों पर गतिविधियां चलाने का निर्देश दिया गया है, जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा था साथ ही, सभी निर्वाची पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र के क्रिटिकल व असुरक्षित मतदान केंद्रों की पहचान समय पर करने और आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।