बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना का शुभारंभ: सीतामढ़ी जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन डीआरसीसी के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०२ सितम्बर

बिहार के ग्रामीण अर्थतंत्र और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री ने “बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” के खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया। यह राशि राज्यभर की जीविका दीदियों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने और वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत आधार बनेगी। सीतामढ़ी जिले में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय डीआरसीसी के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों जीविका दीदियों के साथ-साथ बिहार विधान पार्षद रेखा कुमारी, उप-विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ कमल सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक-जीविका,प्रबंधक DRCC एवं जिला स्तरीय अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला अधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा इस सहकारी संस्था के गठन का निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है कि जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को सस्ती ब्याज दर पर आसानी से राशि उपलब्ध हो सके। बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड, पटना” पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित है। इससे जीविका दीदियों को ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया अधिक सरल, पारदर्शी और तीव्र हो जाएगी। यह पहल महिला स्वयं सहायता समूहों और सामुदायिक संगठनों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आई है। इसके माध्यम से न केवल वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का अवसर भी मिलेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!