बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बीपीएससी परीक्षा का निरीक्षण: डीएम-एसएसपी ने केंद्रों की व्यवस्था पर जताया संतोष

कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित: जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त भ्रमण कर केंद्रों का लिया जायजा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १३ सितम्बर

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की स्वच्छता, निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने परीक्षा संचालन की वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के दृढ़ता से अनुपालन की भी जांच की। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने विद्या विहार हाई स्कूल परीक्षा केंद्र का दौरा किया। इस केंद्र पर कुल 396 परीक्षार्थी हैं। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों में कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित परीक्षा संचालन पाया गया। दोनों अधिकारियों ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षार्थियों की उपस्थिति, प्रश्नपत्र वितरण की व्यवस्था तथा केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की तैनाती, जैमर, सीसीटीवी की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परीक्षा संचालन की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु कई बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित SOP का अक्षरशः पालन अनिवार्य है। इस क्रम में उन्होंने परीक्षा केंद्र पर जैमर की क्रियाशीलता, सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता, सुरक्षा व्यवस्था, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षक से परीक्षा संचालन से संबंधित आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया और उन्हें निष्पक्ष परीक्षा आयोजन की दिशा में सभी निर्देशों के पालन हेतु सख्त रहने का परामर्श दिया। जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किये गये प्रबंध संतोषजनक हैं। सभी संबंधित पदाधिकारी परीक्षा संचालन में पूरी निष्ठा एवं तत्परता से कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही जिलाधिकारी श्री सेन ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया गया है। जैमर हर परीक्षा केंद्र पर सुचारू रूप से कार्यरत रहना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग संभव न हो। सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में रहें तथा उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाय। केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पर्यवेक्षी अधिकारियों को परीक्षा समाप्ति तक लगातार सक्रिय रहना होगा। केंद्र के बाहर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित रहे। वीक्षकों को विशेष रूप से सतर्क रहकर परीक्षार्थियों की गतिविधियों पर नजर रखनी है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या व्यवधान की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष को दी जाय। निरीक्षण के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्रों के बाहर किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ एवं अवांछित गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि  पुलिस प्रशासन परीक्षा अवधि में विशेष सतर्कता बरत रहा है तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्या विहार हाई स्कूल परिसर में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शिक्षा अवसंरचना को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्यालय परिसर में अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने और आपसी बैठक कर शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पर्याप्त अवसंरचना का होना अनिवार्य है। इस प्रकार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button