बीपीएससी की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितंबर को 32 केंद्रों पर होगी आयोजित
कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त ब्रीफिंग

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ सितम्बर
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आगामी 13 सितंबर 2025 को मुजफ्फरपुर जिले के कुल 32 परीक्षा केन्द्रों पर एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक संपन्न कराई जायेगी। परीक्षा को पूर्णत: कदाचारमुक्त, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग कर स्पष्ट निर्देश जारी किये। दोनों अधिकारियों ने कहा कि आयोग की मार्गदर्शिका एवं दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की सुचिता एवं पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, सामान्य/स्मार्ट वॉच सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी वस्तुएं भी परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परीक्षार्थी से यदि प्रतिबंधित सामग्री बरामद होती है तो इसे गंभीर कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, कदाचार करते हुए पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को न केवल इस परीक्षा से वंचित किया जाएगा, बल्कि आयोग की आगामी 5 वर्षों की सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा से संबंधित भ्रामक या सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे अभ्यर्थियों को आगामी 3 वर्षों तक आयोग की परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। अधिकारीद्वय ने निर्देश दिया है कि सुबह 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर कड़ाई से फ्रीस्किंग की जाये। इस कार्य हेतु केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को पूरी तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व तक अर्थात 11:00 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर एवं बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए समाहरणालय सभा कक्ष के ऊपरी तल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका प्रभार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) को सौंपा गया है, जिनसे आवश्यक संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 9798386693 / 6204557794 उपलब्ध कराए गए हैं। नियंत्रण कक्ष में कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों की भी तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने परीक्षा अवधि में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु व्यापक प्रबंध किये हैं। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे प्रत्येक परीक्षा केंद्र के चारों ओर BNSS-163 को लागू करने का आदेश निर्गत करेंगें तथा नियमित गश्ती सुनिश्चित करेंगे। तैनात दंडाधिकारियों द्वारा उक्त आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना अनिवार्य होगा। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास निरोधात्मक कार्रवाई कठोरता से की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व) तथा पुलिस उपाधीक्षक (विशेष अपराध एवं कमजोर वर्ग) पूरी परीक्षा अवधि में विधि-व्यवस्था की निगरानी एवं समन्वय के प्रभार में रहेंगे। उन्हें परीक्षा का निरंतर अनुश्रवण कर शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले में 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिनमें मुखर्जी सेमिनरी, हरी सभा चौक, आबेदा उच्च विद्यालय, पक्की सराय, विद्या विहार उच्च विद्यालय, माल गोदाम चौक स्टेशन रोड, चैपमैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हाथी चौक गौशाला रोड, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, गोला रोड, महंथ दर्शन दास महिला कॉलेज, क्लब रोड, मिठनपुरा, तिरहुत अकैडमी, अघोरिया बाजार, महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय, बनारस बैंक चौक, लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर, द्वारकानाथ उच्च विद्यालय, गोला रोड, नितिश्वर कॉलेज, रमना, राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय, दीवान रोड, रामदयालु सिंह महाविद्यालय, रामदयालु नगर, महेश प्रसाद सिंह साइंस महाविद्यालय, गोबरसही, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, चंदवारा, बी.बी कॉलेजिएट, मोतीझील, आरबीबीएम कॉलेज, यूनिवर्सिटी रोड, रामेश्वर सिंह महाविद्यालय, सिकंदरपुर बांध, एलएनटी कॉलेज, अघोरिया बाजार, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय, सिकंदरपुर, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल, मालीघाट, कन्हौली बीएनपी 6, रिजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, खबड़ा, क्राइस्ट ज्योति इंटरनेशनल विद्यालय, धर्मोदय स्थलीय माधोपुर सुस्ता, लाइसीयम इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा, एस.आर.टी. पब्लिक स्कूल, संजय सिनेमा रोड, राहुल नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल, दरभंगा रोड, बखरी, सेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल, न्यू पटना बायपास रोड, डुमरी, बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, मिठनपुरा नारायणपुर रोड, सेंट जेवियर जूनियर/सीनियर स्कूल, गौशाला रोड, सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल, आदर्श ग्राम लेन नंबर 3, कोल्हुआ, पैगंबरपुर, सेक्रेड हार्ट स्कूल, मालीघाट चौक, साइन मिलेनियम स्कूल, माधौल, न्यू बायपास रोड, एनएच 77 शामिल है. जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारी को अपनी -अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी, निष्पक्षता एवं सजगता के साथ करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में अनुशासन एवं आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शामिल हों।





