आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी–सह–जिलाधिकारी ने सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) का किया स्थलीय निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २१ सितम्बर
आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी–सह–जिलाधिकारी रिची पांडेय ने सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.विपिन कुमार, सभी निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ईवीएम संग्रहण केंद्र, मतगणना हॉल, स्ट्रांग रूम एवं विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मतगणना केंद्र पर सुरक्षा एवं सुव्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षाकर्मियों की तीन पंक्ति वाली तैनाती तथा संवेदनशील क्षेत्रों की राउंड–द–क्लॉक मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने मतगणना दिवस पर ट्रैफिक नियंत्रण एवं पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित रखने पर भी बल दिया, ताकि भीड़भाड़ एवं अव्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो साथ ही मतगणना हॉल में विद्युत आपूर्ति, पीने के पानी, शौचालय तथा आवश्यक फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।




