विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 संबंधी बैठक आयोजित
निर्वाचन कार्य लोकतांत्रिक प्रणाली की रीढ़ है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य-2025 के सफल, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण संपादन हेतु मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक आराधना पटनायक ने की। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित सम्बन्धित सभी अधिकारीयों के साथ जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में निर्वाचक सूची प्रेक्षक को जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की विधानसभावार अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की जानकारी दी गई जिस पर प्रेक्षक ने संतोष व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी आवश्यक फीडबैक प्राप्त की। विशेष प्रेक्षक श्रीमती पटनायक ने आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि मतदाता सूची के अद्यतन कार्य में पूर्ण पारदर्शिता एवं शुद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र एवं योग्य मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हो। किसी भी पात्र मतदाता का नाम वंचित न रहे तथा त्रुटिपूर्ण, पुनरावृत्त अथवा अपूर्ण प्रविष्टियों को शीघ्रता से सुधार कर नामावली को त्रुटिरहित बनाया जाए। श्रीमती पटनायक ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करें तथा यदि किसी प्रकार की त्रुटि अथवा पुनरावृत्ति पाई जाए तो तत्काल EROs/ AEROs को सूचित करें, जिससे नामावली को और अधिक विश्वसनीय एवं पारदर्शी बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित पदाधिकारियों को कहा कि निर्वाचक नामावली में पंजीकरण, विलोपन, संशोधन एवं स्थानांतरण से संबंधित सभी दावे और आपत्तियों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से किया जाए। आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा का सख्ती से पालन हो और SIR से संबंधित सभी कार्यों में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बरती जाए। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक श्रीमती पटनायक ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतांत्रिक प्रणाली की रीढ़ है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग की मंशा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने की है, जिसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए।